कल गुरूवार को करवाचौथ पूरे देश ने मनाया. लेकिन राजस्थान के उदयपुर से बीजेपी सांसद अर्जुनलाल मीणा ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, मीणा ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ करवाचौथ का पर्व मनाया. सांसद की दोनों पत्नियां आपस में बहन हैं, एक का नाम राजकुमारी है, जबकि दूसरी पत्नी का नाम मीनाक्षी है. अब सोशल मीडिया में करवाचौथ के दिन अपनी दोनों पत्नियों के साथ पर्व मनाते हुए सांसद मीणा की फोटो वायरल है.

क्या करती है दोनो पत्नियां

भाजपा सांसद की पत्नियों के पेशे अलग-अलग हैं. राजकुमारी एक टीचर हैं वहीं मीनाक्षी एक गैस एजेंसी की मालकिन हैं. करवाचौथ के दिन अपनी दोनों पत्नियों के साथ पर्व मनाते हुए सांसद मीणा की फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही है.

2014 में भी बने थे सांसद

अर्जुनलाल मीणा राजस्थान के 25 सांसदों में से एक हैं. 2014 की मोदी लहर में भी वो सांसद चुने गए थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर उदयपुर की जनता ने मीणा को चुनकर संसद पहुंचाया है.