आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा कोर्ट में गुरुवार को बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज वाद में सुनवाई हुई। पिछली बार की तरह इस बार भी अभिनेत्री ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया और ना ही अपना पक्ष रखने के लिए कोई अधिवक्ता भेजा। जिसके बाद कोर्ट अब इस मामले में 12 दिसंबर को सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें : विकास के नाम पर विस्फोट ? मेट्रो रेल परियोजना के तहत बनाया जा रहा अंडरग्राउंड टनल, 1700 मकानों में आईं दरारें, कई को मकान खाली करने का नोटिस
किसानों पर की थी विवादित टिपण्णी
बता दें कि कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए, बिल वापसी न होती तो प्लानिंग लंबी थी। कंगना के इस बयान पर खूब बवाल मचा और अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने उनके खिलाफ देशद्रोह व राष्ट्र अपमान की धाराओं में वाद दायर किया।
यह भी पढ़ें : संसद में होगी संभल की चर्चा! लोकसभा स्पीकर से सपा सांसद डिंपल यादव और जियाउर रहमान ने की मुलाकात, दंगे को लेकर हुई ये बात…
12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
इस मामले में अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया, 19 नवंबर को कंगना के दिल्ली स्थित आवास और 22 नवंबर को कुल्लू मनाली वाले पते पर नोटिस भेजा गया था। आज इस मामले में कंगना को न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखना था लेकिन, आज भी न तो भाजपा सांसद कंगना आई और ना ही अपना पक्ष रखने के लिए अपने वकील को भेजा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें