Kangana Ranaut On Rahul Gandhi: BJP सांसद कंगना रनौत कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष (Lok Sabha Leader of Opposition) राहुल गांधी पर लगातार हमलावर हैं। राहुल गांधी के शिव बारात (Shiv Barat) और बजट सत्र के हलवा सेरेमनी (Halwa Seremani) पर किए वार के बाद कंगना ने भी जबरदस्त हमला बोला। अब कंगना ने राहुल गांधी के जाति पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस नेता इंस्टाग्राम (Instagram) पर एडिटेड फोटो शेयर की है। इसे लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया है।
इस फोटो में राहुल गांधी के सिर पर मुस्लिम समुदाय की टोपी दिख रही है, माथे पर चंदन और तिलक लगा हुआ है और गले में क्रॉस भी है> इस तस्वीर के नीचे लिखा हुआ है, ‘जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करनी है। इस एडिटेड फोटो (Edited Photo) पर कंगना काफी (Kangana Ranaut) ट्रोल भी हो रही हैं।
‘टुकड़ों में बांटने की बात मत करना’
कंगना ने एक दूसरी स्टोरी के कैप्शन में भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। कंगना ने लिखा, ‘दूसरी बार भारत को टुकड़ों में बांटने की बात मत करना।किसी भारतीय से उसकी जात पूछने जैसी छोटी बात मत करना। करने को तो बहुत कुछ है जो तुम कर सकते हो लेकिन अपने ही घर में आग लगाने जैसी बात मत करना। सुना तो तुमने भी होगा राहुल गांधी जी, बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी।
‘ड्रग्स’ लेने का लगा चुकी हैं आरोप
बता दें कि भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर ड्रग्स लेने का आकोप लगाते हुए उनकी मेडिकल जांच की भी मांग कर चुकी हैं। कंगना ने राहुल गांधी के शिव बारात (Shiv Barat) वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बोलीं कि- मुझे तो लगता है कि वो ‘ड्रग्स’ (Drugs )लेते हैं। उनका टेस्ट होना चाहिए कि किसी ड्रग का कंजम्प्शन तो नहीं करते हैं।
राहुल के हलवा वाले बयान पर भी साधा था निशाना
राहुल गांधी के ‘हलवा’ (Halva) वाले बयान पर BJP सांसद कंगना रनौत ने हमला बोला है। कंगना रनौत ने कहा कि देश के प्रति वो जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वो निंदाजनक है। बॉलीवुड क्वीन ने कहा कि उनकी दादी ने भी कई बजट बनाए हैं, उनको हलवा कहना… ये अच्छी बात नहीं है। रनौत ने संसद परिसर में कहा, ”राहुल जी के बारे में हम क्या कहें? उनके बयान का कोई तुक नहीं है और न कोई ढंग है। न उनकी बातें हमें समझ आती है। वो कहते हैं देश का हलवा बंट रहा है और सब खा रहे हैं। उनकी दादी ने भी कई बजट बनाए हैं, उनको हलवा कहना… ये अच्छी बात नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें