दिल्ली. भाजपा के नेता भी अब कंपिटीशन करने लगे हैं कि कौन कितने ऊल जुलूल बयान दे सकता है. इसी कड़ी में एक और होनहार सांसद जी शामिल हो गए हैं.

मध्य प्रदेश के सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह ने ताजा ज्ञान देते हुए संसद में बहस के दौरान कहा कि संस्कृत बोलने से डायबिटीज और कॉलेस्ट्रॉल कम होता है. वे सदन में बहस के दौरान बोल रहे थे. इसके लिए बकायदा सांसद जी ने अमेरिका के एक संस्थान के रिसर्च का हवाला भी दिया.

सांसद जी के ज्ञान के मुताबिक हर रोज संस्कृत भाषा बोलने से मनुष्य का तंत्रिका तंत्र मजबूत होता है और डायबिटीज व कॉलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां कम होती हैं. सांसद जी यहीं नहीं रुके उन्होंने अंतरिक्ष एजेंसी नासा का हवाला देते हुए बताया कि कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग संस्कृत में की जाए तो ये काफई लाभकारी रहेगी.