प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नागपुर दौरे पर है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचे. PM मोदी के इस दौरे पर अब विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. विपक्षी नेताओं के बयान पर दिल्ली (Delhi) बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने कहा कांग्रेस वाले जितने भी लोग हैं वो मृगमरीचिका में है. उन्होंने कहा, कांग्रेस (Congress) की सबसे बड़ी मजबूरी ये है कि उनके पास कहने को कुछ नहीं है. PM मोदी का नागपुर जाना कोई नई बात नहीं.
Mosque Blast: ईद से पहले महाराष्ट्र की मस्जिद में ब्लास्ट, जश्न से पहले दहशत में लोग
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर जाना कोई नई बात नहीं. आरएसएस मुख्यालय नागपुर में उनका अपना कार्यक्रम है. जहां तक सवाल पीएम मोदी के काम को लेकर है तो 10 साल में पीएम मोदी ने वो कर दिखाया जो कांग्रेस पार्टी 70 साल में नहीं कर पाई.”
2 अप्रैल से भारत पर लागू होगा ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ! इन प्रोडक्ट्स पर पड़ सकता है असर
सासंद प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा, “दरअसल सच तो यह है कि कांग्रेस अपनी जमीन खो रही है. उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए कांग्रेस के नेता नैरेटिव सेट करते हैं. इसी वजह से उसकी छीछालेदर पूरे देश में होती है.”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 11 साल में पहली बार नागपुर स्थित RSS मुख्यालय पहुंचे. रविवार सुह नागपुर के स्मृति मंदिर में उन्होंने RSS के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद थे. देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी आरएसएस मुख्यालय नहीं पहुंचे थे.
संघ हेडक्वार्टर पहुंचने वाले दूसरे PM
आपको बता दें कि नागपुर में हेडगेवार स्मृति भवन पहुंचने वाले मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले 27 अगस्त साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने बतौर प्रधानमंत्री RSS हेडक्वार्टर का दौरा किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज RSS के संस्थापकों में से एक गोलवलकर की याद में बनाया गया सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला भी रखी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक