नई दिल्ली. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर लगातार अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. इसी बीच वरुण गांधी ने अब मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे पर सवाल उठाए हैं. वरुण गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद गंगा में प्रदूषण क्यों?
सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि ‘गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, ‘मां’ है. करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा. इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना. 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी?’
इसे भी पढ़ें – BJP सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर किया हमला, कहा- जनता को राहत देने के वक्त उन्हें किया जा रहा आहत
बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को खत्म करने के मुद्दे को उठाया था. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. वरुण ने कहा था कि जब सांसदों को रेल किराए में मिलने वाली सब्सिडी जारी है, तब देश के बुजुर्गों को मिलने वाली राहत हमें बोझ लगने लगी? उम्र के आखिरी पड़ाव पर अपने लोगों का साथ छोड़ देना असंवेदनशीलता है. इस पर पुनर्विचार होना चाहिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक