झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के भीतर मचे सियासी घमासान ने अब नया मोड़ ले लिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने ही सहयोगी सांसद निशिकांत दुबे पर सीधा और बड़ा हमला बोला है. उन्होंने निशिकांत दुबे को तो अहंकारी बताया ही, इसके साथ ही यहां तक कह दिया कि वह संसद के अंदर अपनी खुद की सरकार चलाते हैं, लेकिन मैं उनकी सरकार का हिस्सा नहीं हूं। राजीव प्रताप रूडी ने यह बातें कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहीं।

गलत खबर फैलाई गई- राजीव प्रताप रूडी

डिजिटल मीडिया ग्रुप न्यूजलॉन्ड्री को निशिकांत दुबे इंटरव्यू दे रहे थे। इसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव के दौरान क्या आपको सोनिया गांधी और राहुल गांधी का समर्थन हासिल था, जबकि गृह मंत्री अमित शाह पूर्व सांसद संजीव बालियान का समर्थन कर रहे थे। इसके जवाब में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, यह गलत खबर फैलाई गई। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि केवल एक व्यक्ति है जो संसद में अपनी खुद की सरकार चलाते हैं, अहंकारी हैं। उन्होंने ही गलत बात फैलाई।

राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “गलत सूचना एक व्यक्ति द्वारा फैलाई गई जो सोचते हैं कि वह संसद को नियंत्रित करते हैं। वह संसद में भी खुद का ही शो चलाते हैं। इन्होंने गृहमंत्री का नाम इस मामले में उछाला।” उसके बाद पत्रकार पूछते हैं कि क्या आप निशिकांत दुबे का जिक्र कर रहे हैं? इसके जवाब में राजीव प्रताप रूडी कहते हैं कि हां मुझे लगता है आप सही कह रहे हैं।

राजीव प्रताप रूडी ने आगे कहा कि कभी-कभी कुछ लोग अहंकारी हो जाते हैं, वह संसद में खुद का शो चलाते हैं और उन्होंने ही यह तय किया कि मुझे दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव नहीं जीतना चाहिए। पत्रकार राजीव प्रताप रूडी से पूछते हैं कि निशिकांत दुबे को आपसे क्यों दिक्कत है?

निशिकांत शो चलाना चाहते हैं- रूडी का आरोप

इसके जवाब में राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “उनकी समस्या है कि वह शो चलाना चाहते हैं। सरकार से इतर वह खुद में एक सरकार हैं और मैं उनकी सरकार का हिस्सा नहीं हूं।” राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि चुनाव के दौरान अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक सभी का समर्थन हासिल था, लेकिन उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करके गलत तरीके से विवाद पैदा करने की कोशिश की गई थी और इसके पीछे निशिकांत दुबे का हाथ था।

पूरी रणनीति के पीछे दुबे का ही हाथ- राजीव प्रताप

रूडी राजीव प्रताप रूडी ने साफ किया कि उन्हें पार्टी नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह और जेपी नड्डा उनके साथ खड़े रहे और उन्हें समर्थन दिया. बावजूद इसके, दुबे ने उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया और माहौल को विवादित बनाने की कोशिश की. रूडी ने यह भी संकेत दिया कि पूरी रणनीति के पीछे दुबे का ही हाथ रहा होगा.

कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव बना विवाद की वजह

राजीव प्रताप रूडी ने आगे बताया कि दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में उनके खिलाफ प्रचार में खुद निशिकांत दुबे सक्रिय रहे. उनका दावा है कि दुबे चाहते थे कि चुनाव में वे (रूडी) जीत हासिल न कर पाएं. यह खुलासा इस बात की ओर इशारा करता है कि पार्टी की अंदरूनी राजनीति अब सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी खींचतान गहराती जा रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m