कुंदन कुमार, पटना। तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को माई बहन मान योजना के तहत ₹30000 देने के साथ कई ऐलान किया है। तेजस्वी की इस घोषणा पर बीजेपी सांसद रवि किशन की प्रतिक्रिया सामने आई है। पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, यह लोग अपनी हार देखने लगे हैं, तो अपनी घोषणाओं को लगातार बढ़ाते जाएंगे… ऐसा नहीं होता।

एनडीए की बड़ी लहर- रवि किशन

रवि किशन ने आगे कहा कि, महागठबंधन को पता चल गया है कि बहुत बुरी हार होने वाली है, NDA की बहुत बड़ी लहर है। राजद की सीट भी एनडीए जीतने जा रही है 14 नवंबर को जंगल राज से दूर होने का पूरा बिहार एक बहुत बड़ा उत्सव मनाएगा।

वहीं, दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के चुनाव प्रचार में लालू प्रसाद यादव के जाने पर रवि किशन ने कहा कि, यह बहुत दुखद बात है। लालू यादव मेडिकल पैरोल पर बाहर आकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव का यह काम गलत है।

तेजस्वी ने किए कई ऐलान

बता दें कि पहले चरण के चुनाव से ठिक पहले तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो 14 जनवरी को हर महिला के खाते में 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे। यह राशि ‘माई बहिन योजना’ के तहत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे, लेकिन शुरुआत में एक साल का पैसा यानी 30 हजार रुपये एक साथ दिया जाएगा ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि जीविका दीदी और कम्युनिटी मोबिलाइजर को स्थायी किया जाएगा और उन्हें हर महीने 2 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) दोबारा लागू की जाएगी और सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग उनके गृह जिले से 70 किलोमीटर के अंदर की जाएगी। साथ ही किसानों के लिए तेजस्वी यादव ने मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया। 

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को बताया बच्चा, कहा- चुनाव बाद उन्हें पकड़ाएंगे झुनझुना, लालू को लेकर कही ये बात