Ravi Kishan Death Threats: गोरखपुर में रहने वाले प्रवीण शास्त्री को बिहार से आए एक फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा कॉल बुधवार की रात उस समय आया, जब प्रवीण देवरिया में एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। फोन करने वाले शख्स ने न केवल प्रवीण शास्त्री को बल्कि गोरखपुर सांसद रवि किशन को भी जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रवीण शास्त्री, जो गौतम विहार विस्तार कॉलोनी में रहते हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 नवंबर की रात करीब 11 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिहार का निवासी बताया और गाली-गलौज करते हुए कहा, ‘अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे, अपने सांसद को समझा दो, नहीं तो कोई तुम्हें नहीं बचा पाएगा। ये तो सिर्फ ट्रेलर है।’ यह कहते हुए उसने फोन काट दिया।

प्रवीण ने बताया कि, धमकी मिलने के बाद वह काफी डर गए और उन्होंने तुरंत कॉल की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रख ली। यह रिकॉर्डिंग उन्होंने पुलिस को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि अगले दिन गुरुवार की सुबह भी उसी नंबर से दोबारा फोन आया और फिर से धमकी दी गई- “देख लेंगे तुम्हें।”

लगातार धमकी भरे फोन आने से प्रवीण शास्त्री और उनका परिवार दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

इस मामले में रामगढ़ताल थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने प्रवीण शास्त्री की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले भी गोरखपुर सांसद रवि किशन को फोन कर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए गोरखपुर पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया था, उसका बिहार से कोई लेना-देना नहीं था। वहीं, अब उन्हें व अन्य को एक बार फिर से बिहार के नाम से धमकी मिली है।

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने इन्हें बताया ‘X’ फैक्टर, पहले चरण में हुए बंपर वोटिंग पर कहा- 14 नवंबर को लिखा जाएगा इतिहास