रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कल यानी मंगलवार को हो गया है. अब सभी राजनीतिक पार्टियां 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन बुधवार को प्रदेश दौरे पर आए हैं. आज राजधानी रायपुर में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान रवि किशन ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. Read More – रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ाया 2.40 लाख का गांजा, RPF सेटलमेंट पोस्ट ने की कार्रवाई
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को उजाड़ने और लूटने का काम किया है. आदिवासी समाज को सारी सुविधाओं से वंछित रखा. वहीं 5 साल में हमने गोरखपुर में विकास देखा. राज्य की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास से लोगों को वंछित रखा. इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हम तुरन्त यहां 18 लाख मकान देंगे. 2 साल में हर घर नल से सीधे जल की उपलब्धता कराएंगे. उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री शब्द से चिढ़ है. गांधी परिवार के नाम पर करोड़ों लुटाएं. मगर सरकार बनने पर मोदी सरकार महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार देंगे.
रवि किशन ने कहा, बघेल साहब की सरकार ने गैस सिलेंडर में 500 कम करने की बात कही. लेकिन मोदी की गारंटी है 500 में गैस सिलेंडर देंगे. यहां भ्रष्ट अधिकारियों ने लूट के छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है, प्रदेश को निचोड़ के पी गए हैं. भोले भाले छत्तीसगढ़िया को धोखा दिया. अपनी कुर्सी के लिए 5 साल में बघेल सरकार नीचे चली गई हैं.
मुख्यमंत्री ने महादेव को भी नहीं छोड़ा
महादेव एप को लेकर रवि किशन ने कहा, महादेव का मैं बहुत बड़ा भक्त हूं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महादेव को भी नहीं छोड़ा. महादेव एप के मालिक ने साफ-साफ मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया हैं, जिसके बाद से पूरे देश में हाहाकार मच गया है. कल रात जब मैं ट्रेन से आ रहा था तो ट्रेन में भी इस मामले को लेकर चर्चा हो रही थी.
भ्रष्टाचारियों को भेजेंगे जेल
प्रथम चरण के मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि कल की वोटिंग के बाद फीडबैक आ रहा है. कल भाजपा के पक्ष में पूरा वोट गया है. गोरखनाथ की धरती से संदेश लाया हूं. छत्तीसगढ़ के लोग भ्रष्टाचार से निजात पाएंगे. 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी और बाबा का बुलडोजर चलेगा. हमारे प्रधानमंत्री पायी-पायी वसूलेंगे और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे.
हर योजनाओं में किया घोटाला
दूसरे चरण के मतदान को लेकर भाजपा सांसद रवि ने कहा, 17 नवंबर को कांग्रेस पूरी तरह हारेगी, जो इन्होंने बोया है वो काटेंगे. हर योजनाओं में घोटाला किया. केंद्र की योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ वालों को नहीं दिया.
कांग्रेस की राजकुमार वाली सोच
चुनाव के समय ही ED, IT क्यों आती हैं? के सवाल पर रवि किशन ने कहा, सरकारी तंत्र का प्रक्रिया होता है, 12 महीना इन पर काम हो रहा है. दिल्ली में तो चुनाव नहीं हुआ फिर भी यहां ED, IT की कार्रवाई हो रही है. वहां काम हुआ इस लिए उन लोग जेल जा रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेसी लोग झूठ बोलकर सरकार बनाएं, अब वहां की जनता त्रस्त हो गई हैं. पीएम मोदी की नीतियां ऐसी हैं कि कोई सोच ही नहीं सकता. भारत विश्व गुरु बन चुका है. हम चांद पर लैंड कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अगर कोई लड़की छेड़ दे तो अगले चौराहे में लटका देंगे. उत्तर प्रदेश में भी पीएम मोदी की नीति पर सीएम योगी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजकुमार वाली सोच है. हम लोग कर्मठ है. प्रधानमंत्री मोदी 20 घंटे काम करते हैं. इन लोगों की सोच में ही पाप है. 2024 में इनकी जबरदस्त हार होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक