Bihar Politics: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व बीजेपी के विरष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर आज बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पटना में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि, सुशील मोदी को को बहुत बड़ा जुझारू नेता बताया।
तो नहीं होती लालू यादव को सजा- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, सुशील मोदी अगर नहीं होते तो लालू यादव को चारा घोटाले में सजा नहीं होती। उन्होंने कहा कि, किसी में भी हिम्मत नहीं थी, उस समय लालू यादव से टक्कर लेने की। लेकिन सुशील मोदी ने चारा घोटाले का सबूत खोजकर निकाला और चारा घोटाले के मामले में लालू यादव को कई साल का सजा दिलवाया।
उमर और शरजील की जमानत खारिज होने पर कही ये बात
इस दौरान रवि शंकर प्रसाद ने दिल्ली दंगों 2020 की साजिश से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज किए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, दिल्ली दंगे को लेकर जो ह्यूमन राइट्स की बात करते हैं, आज बेल की बात करते हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि पचास लोग जो दिल्ली दंगे में मारे गए उसके लिए ह्यूमन राइट्स नहीं है?
क्या था चारा घोटाला?
चारा घोटाला को बिहार का सबसे बड़ा घोटाला कहा जाता है। इसमें पशुपालन विभाग के नाम पर सरकारी खजाने से फर्जी बिलों के जरिए करीब 950 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई थी, जिस वजह से इसे चारा घोटाला नाम दिया गया। यह घोटाला 1996 में तब सामने आया, जब चाईबासा के उपायुक्त अमित खरे ने पशुपालन विभाग के दफ्तरों पर छापा मारा और फर्जी दस्तावेजों का खुलासा किया था।
इसमें नकली पशुओं और चारा आपूर्ति के बहाने कोषागार यानी सरकारी खजाने से पैसे निकाले गए। चारा घोटाले का मुख्य आरोपी लालू यादव (जो उस समय बिहार के मुख्यमंत्री थे) को बनाया गया। उनके अलावा इस घोटाले में कई नेताओं, अधिकारी और आपूर्तिकर्ता के नाम भी शामिल थे, जिनमें से कई बरी हुए और कई दोषी पाए गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


