दिल्ली. टिकट कटने के बाद सोशल मीडिया पर हरदोई जिले से सदर सांसद अंशुल वर्मा की टिप्पणी से दिखी असंतोष की चिंगारी बुधवार को आग बन गई। टिकट काटे जाने से नाराज भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैं भी चौकीदार अभियान पर तंज कसते हुए अनोखे अंदाज में इस्तीफा दिया।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में तैनात चौकीदार को बुधवार सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को संबोधित इस्तीफा सौंपने के कुछ घंटे बाद ही अंशुल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव आजम खां की मौजूदगी में साइकिल पर सवार हो गए।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर हरदोई से सांसद चुने गए अंशुल वर्मा का टिकट भाजपा ने काट दिया था। 21 मार्च की देर शाम जारी हुई 182 प्रत्याशियों की सूची में हरदोई से पूर्व सांसद जयप्रकाश को प्रत्याशी घोषित किया था। इसके बाद से अंशुल वर्मा चुप्पी साधे हुए थे।
24 मार्च की शाम उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी की फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी में उन्होंने कहा था कि जिंदगी में पहले कभी चौकीदार को एसपीजी घेरे में नहीं देखा। बुधवार को अंशुल वर्मा ने किसी का नाम लिए बिना ही मुखर होते हुए इस्तीफा दे दिया।