कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: तेजस्वी यादव के द्वारा फिर से क्राइम बुलेटिन जारी करने पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. संजय जायसवाल ने कहा कि, ‘एनडीए के शासनकाल में जहां भी किसी तरह का अपराध की घटना घटती है. अपराधी पकड़ा भी जाता है, उसको सजा भी होती है. सजा सबके सामने होती है.’

‘तो सीएम हाउस से जाता था फोन’

संजय जायसवाल ने आगे कहा कि, ‘पहले के समय में या तेजस्वी अपने समय का डेटा दें. उनके समय में प्राथमिकी भी दर्ज ही नहीं होता था.’ उन्होंने कहा कि, ‘किडनैप होता था, तो सीएम हाउस से फोन जाता था. हम लोग सेटलमेंट कर रहे हैं, तुम मत पकड़ना. आज कहीं भी अपराध होता है. हर हालत में अपराधी गिरफ्तार होता है. उसको सजा होती है.’

‘लालू यादव को हुआ अपराध का बोध’

लालू यादव के धरती पर अपराध बहुत बढ़ गया है वाले बयान पर संजय जायसवाल ने कहा कि, ‘हर किसी को एक उम्र के बाद अपराध का बोध हो जाता है. लालू यादव ने जितना अपराध किए हैं, जितने हत्या करवाई है, नक्सल को बढ़ावा देकर कास्ट वार कर के हत्या करवाई हैं, जितना उन्होंने अपहरण करवाया है, उन सब के कारण आज 75 वर्ष के बाद हिन्दू धर्म में वानप्रश्त आश्रम बोला जाता है. उसी के तहत आज ईश्वर से अपनी गलतियों कि माफी मांग रहे हैं.’

झारखंड में होगी एनडीए की जीत

झारखंड चुनाव को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि, ‘झारखंड में दो तिहाई से ज्यादा सीटों से एनडीए जीतेगी. मैं लगातार वहां पर गया हूं. झारखंड में जितना पॉजिटिव माहौल है, पिछले तीन चुनाव से भी ज्यादा है.’ वहीं, बिहार उपचुनाव पर कहा कि, ‘यहां कोई लड़ाई नहीं है चारों सीट हम लोग जीत चुके हैं.’

ये भी पढ़ें- OMG! आरजेडी के साथ हो गया बड़ा खेला, पार्टी के 4 लाख कार्यकर्ता और नेताओं का डेटा लीक, इस राजनीतिक पार्टी ने मारी सेंध

‘बिहार में नहीं दिखता कोई सुशासन’

एक तरफ जहां बीजेपी सांसद संजय जायसवाल आरजेडी पर हमलावर हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और उनके सरकार पर फिर से सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री के कार्य से सभी लोग परेशान हैं, चाहे बिजली बिल बढ़ाने की बात हो या फिर ज़मीन सर्वेक्षण की.’

तेजस्वी ने कहा कि, ‘हमने अपराध का ग्राफ सोशल मीडिया पर साझा किया है. यहां पर अपराधी बेखौफ घूमते हैं. कोई सुशासन बिहार में नहीं दिखता.’ साथ ही उन्होंने उपचुनाव में चारों सीटें जीतने का दावा किया. तेजस्वी ने आगे कहा कि, ‘हमने 17 महीने में लोगों को रोज़गार दिया. इन लोगों ने दो साल में क्या किया इसका जवाब दें?’

ये भी पढ़ें- Katihar Boat Accident: कटिहार में बड़ा नाव हादसा, लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, कई लापता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H