Bihar News: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। संसद में आज मंगलवार (9 दिसंबर) को संजय जायसवाल ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगली बार बिहार घूमने के लिए जाएंगे तो कांग्रेस पार्टी के सारे विधायक एक बोलेरो गाड़ी में आ जाएंगे। बीजेपी सांसद ने कहा कि, उन्हें (राहुल गांधी) ज्यादा गाड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगा। इतनी ही हैसियत इनकी बिहार में रह गई है।

कांग्रेस को मिली थी 6 सीटों पर जीत

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन के साथ 61 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से पार्टी को महज 6 सीटों पर जीत मिल पाई थी। कांग्रेस के लिए यह बुरी हार थी। जिसे लेकर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है।

SIR को लेकर विपक्ष पर बोला हमला

वहीं, विपक्ष द्वारा एसआईआर को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि, सभी एसआईआर की बात कर रहे हैं, जिस मुद्दे पर बिहार में इतनी बड़ी हार मिली, फिर भी विपक्ष सुधरने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि, शोले में असरानी ने कहा था कि हमें सुधारने वाले सुधर गए, लेकिन हम नहीं सुधरे। वहीं हाल विपक्ष का है।

बंगाल में अंधेरा हटेगा, कमल खिलेगा

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, सबसे पहले वोट चोरी 1947 में हुई जब सरदार पटेल की जगह नेहरू को पीएम बना दिया गया था। बंगाल से सभी जगह एसआईआर की चर्चा कर रहे हैं। बंगाल में हम टीएमसी के कुशासन की भी चर्चा करेंगे। 2026 में बंगाल में अंधेरा हटेगा, कमल खिलेगा।

ये भी पढ़ें- बिहार NDA में मतभेद! शराबबंदी कानून और कार्रवाई को लेकर आमने-सामने हुए शाहनवाज हुसैन और जीतन राम मांझी