रायपुर। राजनांदगांव से लोकसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से ज्यादा गैर जिम्मेदार, झूठी, अमर्यादित और लापरवाह सरकार भारत के किसी प्रदेश ने अब तक नहीं देखा है. लोकतंत्र में सरकारों को ‘जवाबदेह’ होना होता है. उसे हमेशा जनता और उसकी प्रतिनिधि विपक्ष के प्रश्नों का समाधान करना होता है, उसका उत्तर देना होता है. सदन के भीतर भी यही परम्परा जहां सरकार जवाब देती है, अपने कामों का हिसाब देती है न कि विपक्ष से पूछती है कि उसने क्या किया? लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी है, इसे बार-बार स्मरण कराना पड़ता है कि वह यहां विपक्ष में नहीं है. उसे स्वयं काम करना होगा न कि उसके बदले भाजपा काम कर देगी.

सांसद पाण्डेय ने कहा कि हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल भूपेश बघेल की सरकार ख़ास कर कोविड-19 से निपटने जैसा व्यवहार कर रही है, यह तो बेशर्मी की पराकाष्ठा है. झूठ पर झूठ बोल कर, अनेक गलत आंकड़े प्रस्तुत कर, भाजपा पर बेजा आरोप लगाते रह कांग्रेस अपनी नाकामियों पर पर्दा डालना चाहती है. अब जब प्रदेश स्तर पर प्रोपगंडा करते रहने से इसका मन भर गया है तो अब इसके निशाने पर प्रदेश से चुने गए भाजपा के सांसदगण हैं. तमाम मर्यादाओं को धत्ता बताते हुए राजीव भवन से भाजपा के खिलाफ आधा दर्ज़न बयान जारी कर ही इसे लगता है कि इसका कर्तव्य खत्म हो गया. शर्मनाक है कांग्रेस का यह आचरण.

भाजपा के सभी सांसदगण प्राण-पण से इस महामारी के खिलाफ प्रदेश और देश में अपनी भूमिका निभाने जुटे हैं. अपना ही उदाहरण देते हुए पांडे ने कहा कि उन्होंने राजनांदगांव के जिलाधिकारी को अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपया देने का प्रस्ताव दिया. लेकिन कलक्टर ने नियमों का हवाला देते हुए पचीस लाख रुपया स्वीकार किया और उन्होंने इसके लिए धन्यवाद भी दिया. जिलाधिकारी का पत्र संलग्न करते हुए पाण्डेय ने आश्चर्य व्यक्त किया कि कोई सत्ताधारी दल इतना बड़ा झूठा कैसे हो सकता है. कलेक्टर ने एमपीलेड के नियम 2.7 के तहत सांसद अपने लोक सभा क्षेत्र में 25 लाख रुपए एक वित्तीय वर्ष में प्राकृतिक आपदाओं में व्यय कर सकते हैं.

पाण्डेय ने कांग्रेस से अपने झूठ के लिए माफी मांगने को कहा है अन्यथा इस असभ्यता के लिए कानूनी विकल्पों पर भी विचार करने की बात सांसद ने कहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह वेंटिलेटर के लिए सांसद निधि से उन्होंने कवर्धा को 13 लाख रूपये की राशि दी है.  सांसद निधि को अपनी जायदाद समझने वाले, इसमें भी घोटाला करते रहने वाले लोग, सांसदों की खरीद-बिक्री करने वाले ऐसे लोग जब भाजपा के प्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हैं तो काफी पीड़ा होती है.

राज्य निर्माता अटल और सुषमा का उपहार हमारे प्रदेश को एम्स के रूप में मिला है. आज यह ईश्वरीय वरदान साबित हो रहा है. वहां से प्रदेश के सभी मरीज़ स्वस्थ होकर जा रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. केंद्र सरकार अपने इस अस्पताल की हर मांग पूरी करने जी-जान से जुटी हुई है. जहां अमेरिका जैसे धनी देश आज दो रूपये के मास्क के मुहताज हो गए हैं, इटली जैसे देश जिसके स्वास्थ्य व्यवस्था की तूती बोलती थी, वहां डॉक्टरों को तय करना पड़ता है कि चार में से किस एक मरीज़ का इलाज़ करे, ऐसे में भारत की सरकार ने देश भर में यथासंभव संसाधन पहुचाये हैं. अभी पैसे वाले देश भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें पैसे से ज्यादा सामानों की ज़रूरत है. अभी-अभी केंद्र ने दो हज़ार पीपीई किट्स एम्स रायपुर को भेजे हैं और आगे भी हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है.  पाण्डेय ने कहा कि लेकिन कांग्रेस को केवल फंड और पैकेज की चिंता है. ऐसा किसलिए है, उनकी रूचि केवल फंड में क्यों होती है, यह समझना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. ने कहा कि लेकिन इस बार केंद्र में ‘न खाऊँगा न खाने दूंगा’ वाली मोदी जी की सरकार जय. इस भीषण संकट को किसी कीमत पर भी कांग्रेस के लिए लूट-खसोट का अवसर वह नहीं बनने देंगे. पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस के लिए शर्म से गड़ जाने का अवसर है कि वह दो रूपये का हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन तक नहीं खरीद पा रही है. और तो और एम्स के अपने दैव दुर्लभ चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को दो रोटी और एक कमरे तक के लिए इस होटल से उस होटल घुमाया गया. उन्हें अपमानित किया. उनके रहने-खाने का बिल देने में भी कांग्रेस सरकार के विभागों के भीतर मुठभेड़ जैसी स्थिति बनी. ऐसे मामलों पर शर्मिन्दा होने के बजाय कांग्रेस केवल भाजपा के खिलाफ गाल बजाने में लगी है. इसकी जितनी निंदा की जाय वह कम है.

उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी सांसदों से योगदान देने का आग्रह किया. उनके आह्वान पर पीएम फंड में पैसा देना कांग्रेस को नागवार गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि संघीय व्यवस्था और उसकी मर्यादा की भी सामान्य समझ कांग्रेसियों में नहीं है. बोफोर्स के दलालों को ऐसा लग रहा मानो पैसा इटली भेज देना सही है. पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस से अगर नहीं सम्हल रहा है, तो वह इटली की तरह साफ़-साफ़ हाथ खड़े कर दे. भाजपा सब सम्हाल लेगी लेकिन कांग्रेस झूठ बोलना और गाल बजाने से बाज आये. इस विषम परिस्थिति में कांग्रेस की हरकतों को पाकिस्तान से भी बदतर सांसद पाण्डेय ने बताया है.