सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। एसडीएम और तहसीलदार के लापता होने को पोस्टर सार्वजनिक तौर पर जारी कर चर्चा में आए कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंग पर भाजपा सांसद रामविचार नेताम ने कड़ी टिप्पणी की है. सांसद नेताम ने कहा कि विधायक खुद अपनी सरकार की फजीहत करा रहे हैं. विधायक धीरे-धीरे पागल हो रहा है. पागलखाने में उसका अच्छे से इलाज होना चाहिए.
दरअसल, रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंग ने जिले के दो अधिकारियों के लापता होने की पोस्टर जारी किया, जिसमें उनके नाम के साथ तस्वीर लगी हुई थी. पोस्टर में लिखा कि एसडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा 21 जनवरी 2021 से अपने निवास से लापता हैं. अगर किसी को जानकारी मिले तो वे रामानुजगंज थाना को सूचित करें. सूचना देने वाले को 11 सौ का इनाम दिया जाएगा. यह पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के साथ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
इस पोस्टर को लेकर नेताओं की टिप्पणी भी सामने आने लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा के धान खरीदी के मुद्दे पर कलेक्ट्रेट के घेराव का नेतृत्व करने वाले राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम मीडिया से चर्चा में कहा कि ऐसे विधायक के बारे में क्या कहें, जो अपनी सरकार की खुद फजीहत कराने में लगा है.
इसे भी पढ़ें : आखिर ऐसा क्या हुआ कि इन दो अधिकारियों के लापता होने का पोस्टर जारी कर दिया कांग्रेस विधायक ने..
सांसद नेताम ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि एसडीएम और तहसीलदार उसी विधायक के बात करने के बाद शासकीय जमीन नापने गए थे. विधायक ने उन्हें अपना आदमी दिया है, और जमीन नाप रहा है, और अब विधायक नौटकी कर रहा है. मैं समझता हूं कि उसको (विधायक) अपना इलाज कराना चाहिए. धीरे-धीरे पागल हो रहा है, पागलखाने में उसका अच्छे से इलाज होना चाहिए.
जानिए क्या था पूरा मामला
रामानुजगंज के प्रभारी तहसीलदार विवेक चंद्रा ने बताया कि रामानुजगंज निवासी अरुण केसरी ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से दुकान को पीछे बड़ा कर अतिक्रमण किया है. 21 तारीख को कब्जा हटाकर न्यायालय में सूचना देना था. विधायक बृहस्पत सिंग द्वारा जबरन दबाव बनाया जा रहा था कि अतिक्रमण आज ही हटाया जाए, जो संभव नहीं था. माना जा रहा है कि विधायक बृहस्पत सिंह के अनुसार अधिकारियों ने कार्य नहीं करने की वजह से उन्होंने उनकी गुमशुदगी का पोस्टर सोशल साइटों में प्रसारित कर दिया.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jjnjT7EPGZ8[/embedyt]