रायपुर। नगरीय निकायों के लिए आरक्षण की प्रकिया आज संपन्न हो रही है. दोपहर 12 बजे प्रदेश के 13 नगर निगम के लिए आरक्षण की प्रकिया संपन्न हो गई है. निगम के महापौरों के लिए आरक्षण तय होने के बाद भाजपा ने रिकार्ड जीत का दावा ठोक दिया है. शहीद स्मारक में चल रहे आरक्षण प्रकिया में पहुँचे भाजपा सांसद सुनील सुनील सोनी ने कहा, कि कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. निकाय चुनाव में बीजेपी बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल करेगी. बता दें कि वर्तमान में 13 नगर निगमों में 3 में कांग्रेस, जबकि 10 में बीजेपी का कब्जा है.