रायपुर- कोरोना वायरस संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में सियासत भी पूरे उफान पर है. भूपेश सरकार के केंद्र पर उठाए गए सवालों के बीच बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना की चिंता करने के बजाए राज्य सरकार केवल वित्तीय संसाधनों का रोना रो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले यह बताए कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में क्या योगदान है?
बीजेपी सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने बयान जारी कर कहा कि सांसद निधि को लेकर बिना वजह जब-तब अपना दुखड़ा रोती राज्य सरकार को यह पता होना चाहिए कि देशभर सांसदों ने एकमत होकर सांसद निधि की राशि और अपने वेतन व भत्ते की 30 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार के फंड में देना तय किया था. जब सभी सांसदों का यह निर्णय है तो फिर प्रदेश के कांग्रेस नेता व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ के सांसदों पर आक्षेप क्यों लगा रहे हैं? इस राशि को केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण के खात्मे के अपने अभियान में खर्च करने के साथ-साथ सभी राज्य सरकारों को भी उसका हिस्सा देगी.
सुनील सोनी ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने सांसद निधि की राशि का हिस्सा राज्यों को देने की बात कही है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता क्या यह मानते हैं कि छत्तीसगढ़ देश का हिस्सा नहीं है या छत्तीसगढ़ देश के संकट में उसके साथ नहीं है? फिर बार-बार सांसद निधि और अन्य मदों की राशि की रट लगाना क्या शोभा देता है? उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह स्पष्ट करें कि मुख्यमंत्री सहायता कोष का इस वैश्विक संकट से निपटने में कितना इस्तेमाल हुआ है? सरकार विधायक निधि की जमा राशि का भी पूरा ब्यौरा दे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में से 55.62 करोड़, एसईसीएल से 21 करोड़, और केंद्र सरकार के आपदा प्रबंधन कोष से 60 करोड़ रुपए मिलने के बाद भी केंद्र सरकार को कोसने में लगी सरकार और कांग्रेस नेता अपनी मानसिक व राजनीतिक दरिद्रता का ही परिचय दे रहे हैं.
सोनी ने कहा कि जो राज्य सरकार होटल में रुके कोरोना-योद्धा एम्स के डॉक्टर्स व अन्य सेवाभावी अफसर-कर्मियों को रातों-रात होटल से निकलवा दे, उस सरकार को अपने इस शर्मनाक आचरण के बाद ऐसे ओछे बयान देने का कोई नैतिक अधिकार ही नहीं रहता. उन्होंने कहा कि सरकार अपने मद से एक धेला तक इस महामारी के खात्मे के लिए खर्च नहीं कर रही है, संभागीय स्तर पर प्रदेश सरकार एक लैब और अस्पताल तक नहीं बनवा सकी है, वह सरकार केंद्र सरकार पर असहयोग का आरोप लगाकर अपने ओछे राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है. केंद्र सरकार के सहयोग से एम्स में कोरोना-संक्रमितों का समुचित इलाज हो रहा है. केंद्र सरकार ने विशेष विमान से मेडिकल किट्स भिजवाए, केंद्र कोरोना प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचा रही है और राज्य सरकार की नीयत सिर्फ पैसों में गड़ी हुई है. सोनी ने कहा कि सरकार सांसद निधि की राशि को लेकर बेवजह भ्रम फैलाने और छत्तीसगढ़ के सांसदों को बदनाम करने से बाज आकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ ईमानदारी से काम करने पर ध्यान दे.