लखनऊ. पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी और पेपर लीक मामले को लेकर अपनी ही सरकार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए खाली पड़े हुए पद और सिस्टम पर हावी होते शिक्षा माफिया को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि इस पर आज से और अभी से काम करना पड़ेगा. कहीं ऐसा ना हो कि देर हो जाए.

उन्होंने कहा कि भर्ती नहीं होने की वजह से छात्र काफी हताश हो चुके हैं. वरुण गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया और बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि ‘अपने कंधों पर पूरे परिवार की उम्मीदों का बोझ लेकर चलने वाले प्रतियोगी छात्रों का जीवन विगत कुछ वर्षों से एक लंबे संघर्ष की दास्तां बन चुका है. छात्र अब सिर्फ ‘पढ़ाई’ नहीं करता, अपने हक की ‘लड़ाई’ भी स्वयं लड़ता है और उसे लटकी भर्तियां और रेत की तरह फिसलता वक्त, छात्र हताश है.’

इसे भी पढ़ें – वरुण गांधी ने JNU के नए वीसी की आलोचना की, कहा- ‘औसत दर्जे’ की नियुक्ति से युवाओं का भविष्य खराब होगा

वरुण गांधी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘बिना कारण रिक्त पड़े पद, लीक होते पेपर, सिस्टम पर हावी होता शिक्षा माफिया, कोर्ट कचहरी व टूटती उम्मीद. छात्र अब प्रशासनिक अक्षमता की कीमत भी स्वयं चुका रहा है. चयन सेवा आयोग कैसे बेहतर हो परीक्षाएं कैसे पारदर्शी एवं समय पर हों, इसपर आज और अभी से काम करना होगा. कहीं देर ना हो जाए.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक