मुंबई. भाजपा के सांसद किरीट सोमैय्या भी सेल्फी के रोग से खुद को नहीं बचा सके. उनके सेल्फी प्रेम ने इस बार सोशल मीडिया पर सांसद महोदय की जमकर किरकिरी कराई. इस सेल्फी पर सांसद जमकर ट्रोल हुए.
भाजपा के मुंबई से सांसद किरीट सोमैय्या ने सोशल मीडिया पर आज एक सेल्फी पोस्ट की. ये सेल्फी उन्होंने चीते के हमले में घायल हुए शख्स के साथ ली. दरअसल मुलुंड के नानपाड़ा इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब रिहायशी इलाके में दो चीते घुस आए. इन चीतों के हमले में कई लोग घायल हो गए. इन घायलों में से एक थे सुरेश बशीडकर. सोमैय्या ने न सिर्फ बशीडकर के साथ सेल्फी ली बल्कि इसको अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया. उनके चेहरे पर चीते के पंजे के निशान थे और खून बह रहा था.
सांसद महोदय का ये सेल्फी अपलोड करना जान का जंजाल बन गया. इसके बाद ही लोगों ने उनको निशाने पर ले लिया. लोगों का कहना था कि इस घटना में घायल लोगों को आपको अस्पताल ले जाना चाहिए था और आप उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं. लोगों ने सांसद को सलाह भी दी कि पहले घायलों को अस्पताल ले जाएं फिर सेल्फी खिंचवाएं.
किरीट सोमैय्या पहले सांसद नहीं हैं, जिनको सेल्फी के शौक ने मारा हो. दरअसल हालात कुछ भी हों नेता सेल्फी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते. जिसके चलते नेता जी लोग अक्सर सोशल मीडिया पर शर्मिंदा भी होते रहे हैं. किरीट सोमैय्या ने भी आज अपना नाम उसी कड़ी में दर्ज करा लिया.