लखनऊ. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने रोजगार के लिए नागपुर से दिल्ली आ रहे युवाओं को अरेस्ट करने पर सरकार के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल उठाया है. वरुण गांधी ने नागपुर से दिल्ली मार्च पर निकले अर्धसैनिक बलों के उम्मीदवारों की गिरफ्तारी का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
वरुण गांधी ने लिखा कि “नागपुर से दिल्ली, हाथों में तिरंगा. यह देश के युवा हैं, अधिकार मांग रहे हैं. 2018 से संघर्षरत इन युवाओं में से कितनों ने आत्महत्या कर ली, अब इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. हमारे लोकतांत्रिक मूल्य कहां हैं? हम अपने ही युवाओं के साथ इतना निष्ठुर व्यवहार कैसे कर सकते हैं?”
बता दें कि सांसद वरुण गांधी ने इससे पहले भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की समस्या को लेकर ट्वीट किया था. सांसद ने ट्विटर पर एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा था कि ‘बीएसएफ में 20 से 22 हजार पद खाली, 20 सालों में प्रमोशन. साथ ही लिखा कि पिछले दस सालों में 1205 जवानों ने ली अपनी जान. फिर भी मेरा देश महान.’
इसे भी पढ़ें – Agneepath Scheme : वरुण गांधी ने सांसदों को दी सलाह, कहा- क्या हम सब अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का ‘बोझ’ कम नही कर सकते?
बता दें कि महाराष्ट्र से भर्ती की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे सैकड़ों अर्धसैनिक बल के अभ्यर्थी शुक्रवार को आगरा पहुंचे. उम्मीदवार महाराष्ट्र के नागपुर से दिल्ली तक मार्च पर हैं, जहां वे 25 जुलाई को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. अभ्यर्थी सरकार से अर्धसैनिक बलों में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू करने की मांग कर रहे हैं. ये सभी अभ्यर्थी लगभग 44 दिनों से लगातार चल रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक