पीलीभीत. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने रविवार को बीसलपुर नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. डाकखाना तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी देवी के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि आजकल राजनीति पैसे और बाहुबल पर टिकी हुई हैं. राजनीति में ईमानदार लोग बहुत कम है. उन्होंने उनके लिए जनता से समर्थन मांगा.
सांसद द्वारा भाजपा प्रत्याशी को छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी का प्रचार करना चर्चा में है. सांसद ने कहा कि बीसलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के जितने प्रत्याशी हैं, वह सभी पैसे वाले हैं और किसी ने किसी के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं. केवल माधुरी देवी ही एकमात्र ऐसी प्रत्याशी हैं, जो पैसे से काफी कमजोर हैं, लेकिन जन सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.
इसे भी पढ़ें – UP News : सांसद वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, किसानों के लिए की ये मांग…
उन्होंने कहा कि माधुरी देवी के पति राजेश सिंह उनके पिछले 30 वर्षों से प्रतिनिधि हैं. वह पूरी तरह से ईमानदारी से काम कर रहे हैं. उन्होंने अगर ईमानदारी से काम नहीं किया होता तो वह भी बहुत पैसे वाले हो जाते. उन्होंने कहा कि बीसलपुर में कुछ लोग पैसे के दम पर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन नगर की जनता उन्हें पालिका अध्यक्ष नहीं बनाएगी.
इसे भी पढ़ें – वो लोग गुलाम हैं जो धर्म के नाम पर देते हैं वोट – वरुण गांधी
सांसद ने कहा कि चुनाव माधुरी देवी का नहीं है बल्कि उनका अपना चुनाव है. सांसद ने कहा कि बीसलपुर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पैसे और बाहुबल के आधार पर नहीं होगा. केवल ईमानदारी के आधार पर होगा. सांसद वरुण गांधी रविवार को सराफा बाजार में विपिन सराफ के घर और प्रतिष्ठान में पहुंचे. यहां उनके समर्थकों की भीड़ रही.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक