लखनऊ. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. वरुण गांधी ने एक बार फिर गरीबों से राशन कटौती कर तिरंगे के पैसे वसूले जाने की घटना को शर्मनाक बताते हुए ट्वीट किया है.

दरअसल आजादी की 75वीं वर्षगाठ के उत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई है, जिसके तहत घर-घर तक तिरंगा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वरुण गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राशन लेने पहुंचे कुछ गरीब राशन में कटौती कर तिरंगे की कीमत वसूले जाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – मुफ्तखोरी को खत्म करने की शुरुआत सांसदों की पेंशन और सुविधाओं से हो, प्रस्ताव पर वरुण गांधी ने दिया बड़ा बयान

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘आजादी की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव गरीबों पर ही बोझ बन जाए तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा. राशनकार्ड धारकों को या तिरंगा खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है या उसके बदले उनके हिस्से का राशन काटा जा रहा है. हर भारतीय के हृदय में बसने वाले तिरंगे की कीमत गरीब का निवाला छीन कर वसूलना शर्मनाक है.’