नई दिल्ली. भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ सात महिला खिलाडियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सातों महिला पहलवानों ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी. लेकिन अब तक न ही एफआईआर हुई है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है. इससे आक्रोशित पहलवानों ने फिर से जंतर-मंतर पर धरने के लिए पहुंच गए हैं.
जंतर-मंतर पर बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों ने फिर से धरना प्रदर्शन शुरू किया है. धरने में विनेश फोगट और साक्षी मलिक भी शामिल हैं. इससे पहले जनवरी में पहलवानों ने प्रदर्शन किया था. आरोप है कि सात महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है.
पहलवानों ने कहा कि लोग हमें झूठा समझने लगे हैं. हम हारकर वापस आने को मजबूर हुए. हमारा धरना न्याय मिलने तक जारी रहेगा. साक्षी मलिक ने कहा कि हमने 2 दिन पहले सीपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक FIR नहीं की गई है. सात लड़कियों ने शिकायत दी थी, जिसमें से एक नाबालिग है. मामला यौन शोषण का था और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत थी.
बता दें कि जनवरी में पहलवानों ने पहले कहा था कि वे कानूनी रास्ता नहीं अपनाना चाहते, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री पर भरोसा है. लेकिन चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो वे पुलिस के पास जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे ओलंपियन बबीता फोगाट, जो भाजपा की सदस्य हैं और हरियाणा सरकार का हिस्सा हैं, उनकी मध्यस्थता से खेल मंत्रालय में बातचीत से संतुष्ट नहीं हैं. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस मुद्दे पर पहलवानों से मुलाकात की थी और आरोपों को ‘गंभीर’ बताया था.
दिल्ली महिला आयोग ने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज न करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आयोग को बताया है कि एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय कुश्ती महासंघ में अपने कार्यकाल के दौरान यौन उत्पीड़न किया है.
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने डीसीडब्ल्यू का आभार जताया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक