लोकसभा सांसद प्रवीन खंडेलवाल(Praveen Khandelwal) ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना(Vinay Kumar Saxena) को पत्र लिखकर रिंग रोड स्थित सद्भावना पार्क का नाम बदलकर ‘अटल सद्भावना पार्क’ रखने का प्रस्ताव दिया है। इसका उद्देश्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को यादगार रूप से मनाना है। सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि पार्क में वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाए।

खंडेलवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के महानतम राजनेताओं में से थे। वे एक दूरदर्शी नेता, उत्कृष्ट सांसद और लोकतांत्रिक मूल्यों व राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे। उनका संपूर्ण जीवन सद्भावना, संवाद, समावेशी विकास और सुशासन के आदर्शों पर आधारित रहा, जिससे इस पार्क का नामकरण अत्यंत प्रतीकात्मक और सार्थक बन जाता है।

 ‘जन्म शताब्दी वर्ष देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर’

सांसद ने यह भी बताया कि अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जब उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को सम्मानित किया जाए और उनकी विरासत को भावी पीढ़ियों के लिए संस्थागत रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि राजधानी के हृदय में किसी प्रमुख सार्वजनिक स्थल को उनके नाम समर्पित करना उनके शांति, देशभक्ति, ईमानदारी और समावेशी प्रगति के आदर्शों को स्थायी श्रद्धांजलि देने के समान होगा। साथ ही, यह नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं, को इन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

 ‘स्मृति एवं जागरूकता स्थल के रूप में हो विकसित’

इसके अलावा, प्रवीण खंडेलवाल ने सुझाव दिया कि अटल सद्भावना पार्क को एक स्मृति एवं जागरूकता स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है, जहां अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के प्रमुख पड़ाव, भारत की विदेश नीति को सशक्त करने में उनकी भूमिका, बुनियादी ढांचे के विकास, आर्थिक सुधारों और राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए उनके आजीवन प्रयासों को प्रदर्शित किया जा सके।

खंडेलवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रस्ताव पर उपराज्यपाल द्वारा सकारात्मक और सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल दिल्ली की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को समृद्ध करेगी और जनता को भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं से और अधिक जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक