छठ पूजा को लेकर राजनीति काफी तेज हो गई है. आज यमुना के पास छठ घाट का दौरा करने पहुंचे बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की वहां मौजूद अधिकारी के साथ बहस हो गई. प्रवेश वर्मा का अधिकारी को डांटने का वीडियो वायरल हो रहा है, यमुना (Yamuna) किनारे छठ की तैयारियों में जुटे अधिकारी को परवेश वर्मा ने डांट दिया. बीजेपी सांसद ने गुस्से में आकर कह दिया कि केमिकल तेरे सिर पर डाल दूं क्या. उन्होंने कहा कि इस केमिकल को तुम यमुना में डाल रहे हो, लोग जब डुबकी लगाएंगे तो क्या होगा. वहीं अधिकारी कह रहा है कि आपको कैसे पता कि लोग केमिकल से मर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सांसद की बदसलूकी का वीडियो शेयर किया है. Also Read: रेपिस्ट राम रहीम ने बदला Honeypreet का नाम
जानकारी के अनुसार, यमुना नदी की सतह पर तैरते झागों को खत्म करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों द्वारा नदी के पानी की सतह पर केमिकल के छिड़काव किया जा रहा है। शुक्रवार को जब प्रवेश वर्मा को यह बात पता चली तो वह अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ एक घाट पर पहुंच गए. सांसद पर आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों को धमकाते हुए तू-तड़ाक की भाषा में बात की और काम रोकने को कहा.
डीजेबी के उपाध्यक्ष और ‘आप’ विधायक सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को दो वीडियो ट्वीट किए हैं जिनमें प्रवेश वर्मा एक अधिकारी से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा अधिकारी से कहते दिख रहे हैं कि ये केमिकल मैं तेरे सिर पर डाल दूं, बेशर्म घटिया आदमी यहां आकर बकवास कर रहा है. तू इस केमिकल में डुबकी लगाकर दिखा.
वहीं, एक दूसरे वीडियो में स्थानीय पूर्वांचली लोगों ने दिल्ली सरकार के अफसरों को धमकाने पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को टोकते हुए उनसे बहस करते दिखे और उन्हें जमकर खरी-खरी सुनाई.