बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के अभिभाषण पर की गई को लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के खिलाफ BJP सांसदों ने विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया है. BJP सांसदों ने सोनिया के बयान का जिक्र करते हुए कहा, सोनिया गांधी का बयान हमारे देश के सर्वोच्च संवैधानिक प्राधिकार, भारत के राष्ट्रपति (President Of India) के कद और गरिमा को अपमानित करता है.

‘महाकुंभ में हजारों लोगों की हुई मौत…’, राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर हंगामा, सभापति धनखड़ बोले- बयान वापस लें खड़गे

भाजपा के 40 सांसदों ने इस नोटिस का समर्थन किया है. बीजेपी सांसदों ने नोटिस में लिखा, हम सोनिया गांधी के द्वारा हाल ही में कई गईं कुछ असंसदीय, अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बहुत निराशा के साथ यह लिख रहे हैं. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी पर गंभीरता से विचार करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जरूरत है. 

Parliament Budget Session: राहुल गांधी ने की Make In India की तारीफ, कहा- आइडिया अच्छा लेकिन PM मोदी फेल, पूछा- बजट से पहले हलवा किसे खिलाया ?

भाजपा सांसदों ने सोनिया गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा, हम गहरी चिंता के साथ इस बयान को उजागर करते हैं. ये हमारे देश के सर्वोच्च संवैधानिक प्राधिकार, भारत के राष्ट्रपति के कद और गरिमा को अपमानित करता प्रतीत होता है. ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ राष्ट्रपति दफ्तर की गरिमा को कमजोर करती है, बल्कि संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं की पवित्रता का भी उल्लंघन करती हैं.

गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाला फरार दोषी, पुणे में गिरफ्तार, पैरोल के बाद हुआ था फरार

नोटिस में बीजेपी सांसदों ने लिखा, यह बताना जरूरी है कि माननीय राष्ट्रपति के खिलाफ सोनिया गांधी को उनके बयान के लिए किसी भी प्रकार से संसदीय विशेषाधिकारों का लाभ नहीं मिल सकता. बीजेपी सांसदों के पत्र में राजा राम पाल बनाम माननीय अध्यक्ष लोकसभा में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया गया है.

‘भुक्खड़’ चोरः घर में चोरी करने घुसे, भूख लगी तो बनाई मिर्ची भजिया, फिर खाने के बाद आराम से चलते बने

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी और पप्पू यादव ने की थी टिप्पणी 

बता दें कि, राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद सोनिया गांधी ने इस पर अपनी टिप्पणी दी थी. कांग्रेस नेता ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ”पुअर लेडी, वे बहुत थक गई थीं. बेचारी मुश्किल में बोल पा रही थीं.”

वहीं, पप्पू यादव ने कहा था कि राष्ट्रपति सिर्फ एक स्टांप हैं, उन्हें सिर्फ लव लेटर पढ़ना है. बीजेपी ने दोनों नेताओं के इन बयानों पर आपत्ति जताई थी. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m