नई दिल्ली। राज्य विधानसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के सभी 10 सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस बात का फैसला भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद हुआ.

संसद सदस्य के तौर पर इस्तीफा देने वालों में छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई, मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना ने स्पीकर ओपी बिड़ला को इस्तीफा सौंप दिया है.