सुप्रिया पांडेय, रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू नई दिल्ली में शुरू हो चुकी है. सेमी वर्चुअल तरीके से आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की इस पहली बैठक में पदाधिकारी दिल्ली से जुड़ रहे हैं, वहीं कार्यसमिति के सदस्य अपने कार्यालय से जुड़े हैं.

बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति में आज जो महत्वपूर्ण विषय है, उस चर्चा में भागीदारी होगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सरोज पांडे, अरुण साव, अजय चंद्राकर लता उसेंडी शामिल है.

इसे भी पढ़ें : दीपावली में पटाखों से हुए प्रदूषित हुई हवा, अस्थमा के मरीज करें ये उपाय… 

कोरोना की वजह से दो सालों तक स्थगित करने के बाद अब जाकर हो रही बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों का उद्वबोधन होगा. बैठक में अगले साल उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा किसान आंदोलन, कोरोना की स्थिति, वैक्सीनेशन को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा की जाएगी.

Read more : Maoist Killed During Encounter In Chhattisgarh’s Dantewada