हैदराबाद। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत में भी कमल खिलाने की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी जुट गई. इस कड़ी में हैदराबाद में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय कार्यकारणी समिति की बैठक के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी का राजनीतिक संकल्प पेश करेंगे, जिसका भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अनुमोदन करेंगे.

हैदराबाद में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक का शनिवार को जोरदार आगाज हुआ. कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की पूर्ण भागीदारी के साथ बैठक हो रही है. नवंबर 2021 में हुई पिछली बैठक में नेता शारीरिक रूप से और साथ ही साथ वर्चुअली उपस्थित रहे थे. बीजेपी की इस बैठक से पहले पूरे हैदराबाद शहर में पार्टी के झंडे और बैनर लगे हैं. पोस्टरों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है.

हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर हो रही बैठक में पीएम मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. बैठक में आज असम के मुख्यमंत्री और नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक हिमंत बिस्व शरमा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पार्टी के ‘राजनीतिक संकल्प’ पर अपने विचार रखेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक