अमृतांशी जोशी,भोपाल। कर्नाटक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने हलाल मीट की तुलना आर्थिक जिहाद से की है. उन्होंने दक्षिणपंथी समूह हिंदुओं से  हलाल मांस का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की. जिस पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जनता को बांटना बीजेपी की आदत बन गई है. जिस पर बीजेपी की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि देश में सब मिलजुलकर रहते है. ये पाकिस्तान नहीं है. तालिबान नहीं है.

जनता को बांटना बीजेपी की आदत बन गई

आर्थिक जिहाद से हलाल मीट की तुलना पर मप्र कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जनता को बांटना बीजेपी की आदत बन गई है. चुनाव को देख कर बीजेपी हर चीज़ को मुद्दा बनाती है. देश का आर्थिक हित इससे प्रभावित होगा. बीजेपी देश को ग़लत रास्ते पर ले जाकर देश को बांट रही है.

बीजेपी नेता पर चला पुलिस के बाद पार्टी का हंटर: मारपीट, धमकी और वसूली मामले में BJP ने थमाया नोटिस, जवाब नहीं दे पाने पर होगी कार्रवाई

ये पाकिस्तान नहीं है तालिबान नहीं है

आर्थिक जिहाद से हलाल मीट की तुलना पर बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि देश में सब मिलजुलकर रहते है. ये पाकिस्तान नहीं है. तालिबान नहीं है. किसी समुदाय विशेष ने खुद पहले समान बेचना बंद किया, तो उस पर ऐसी प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है. एक क़ौम अगर अपने मन से सब सोच लेगा कुछ करने को, तो स्वाभिमान के तहत फिर दूसरा समुदाय भी यही करेगा.

जो भी ग़लत होगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश में बैठकर इसकी बात कैसे कर सकता हूँ. ये मामला देश की सहिष्णुता से जुड़ा हुआ है. मामले में जो भी ग़लत होगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि के बयान पर देश भर में सियासत गरमा गई है.

विधायक की जेब में सेंधमारी: CM के कार्यक्रम में MLA के जेब से 1 लाख चोरी, बोले- जिसकी किस्मत में थे उसे मिले, अब क्या शिकायत करूं ?

मुसलमान या हिंदू जो भी कह रहे दोनों लगत है

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव के आर्थिक जिहाद वाले बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने कहा कि अगर मुसलमान संगठनों ने ऐसा कहा है तो भी ग़लत है. हिंदू संगठन कह रहे हैं तो वो भी ग़लत है. ये देश सबके लिए है. देश के पहचान ही एक दूसरे को साथ लेकर चलने वाले लोगों से है. ऐसे मामलों में आम नागरिक बेहद परेशान हो जाता है. आम नागरिक खुदको इन मामलों से दूर रखना चाहता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus