कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर अल्प प्रवास पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रीय पार्टियों के द्वारा नया गठबंधन तैयार कर मोदी सरकार को चुनौती देने वाली तैयारी पर कहा कि पिछले 5 विधानसभा चुनाव के दौरान जो परिणाम आए हैं, उसमें 2024 का निर्णय साफ हो गया है कि जनता क्या चाहती है. इसलिए आज के समय में विपक्ष कितना भी मिले जुले, लेकिन उनका नेता कौन है, जब यह सवाल आता है, तो प्याज के छिलके की तरह सब बाहर आ जाएंगे. विपक्ष के पास नेतृत्व नहीं है. पहले नेतृत्व खड़ा करें, फिर मोदी के सामने खड़े होने की बात करें.

फिल्म को लेकर कहा- सत्य कड़वा होता है

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा कश्मीर फाइल्स फिल्म के जरिए हिंदू-मुसलमानों को बांटने वाले बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि यदि सत्य बताने की बात हो और कोई उस सत्य को हजम नहीं कर पाए, तो यह बात साबित होती है कि सत्य कड़वा होता है. इसलिए इस प्रकार के बयान सामने आ रहे हैं. आम भारतीय द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रति बहुत ही भावुक है. वह समझती है कि कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ है.

MP के दो जिले में EOW का छापा: सचिव के घर से 4 लाख कैश और 5 लाख के जेवरात समेत कई सामान जब्त, सहायक शिक्षक के पास भी बेनामी संपत्ति

मोदी की हाइट का नेता किसी भी पार्टी में नहीं

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा बीते विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 10 से अधिक प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब नेतृत्व असफल होता है, तो इसी प्रकार का काम करता है. विपक्ष ने राहुल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, परिणाम खराब आए, तो नेतृत्व पर जरूर सवाल खड़ा होता है. जब नेतृत्व अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहा है और नीचे के कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहा है, तो संगठन की केमिस्ट्री ठीक नहीं है. मोदी जी की आज जो हाइट है, उस हाइट का नेता आज किसी भी राजनीतिक पार्टी के पास नहीं है.

पश्चिम बंगाल में अराजकता है डेमोक्रेसी नहीं

वीरभूमि हिंसा मामले पर कहा कि पश्चिम बंगाल में जो अराजकता है. वहां डेमोक्रेसी नहीं है. इस कारण हर आदमी अपने घर में जरूर रह रहा है, लेकिन वह उसे जेल समझता है. क्योंकि वहां उसे बोलने की आजादी नहीं है. वह जानता है कि विरोध करेगा, तो उसकी हत्या हो जाएगी. उसकी नौकरी चली जाएगी. इस प्रकार की अराजकता का माहौल बंगाल में है. वहां डेमोक्रेसी की स्थापना करनी पड़ेगी. आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी वहां पर संघर्ष करके डेमोक्रेसी स्थापित करेगी.

हिजाब को लेकर एमपी में फिर बवाल: इस विश्वविद्यालय में छात्रा ने पढ़ी हिजाब में जुमे की नमाज, वीडियो वायरल, इधर इंदौर में गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पर FIR

अगले सीएम का चेहरा शिवराज ही है

मध्य प्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज जी अभी लगातार मुख्यमंत्री हैं. उनके नेतृत्व में प्रदेश में अच्छा विकास हो रहा है. अभी पार्टी ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है कि चेहरा बदलना है. इसलिए अगला विधानसभा चुनाव भी शिवराज जी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. यह मान कर चलिए.

चिंतन शिविर पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार

भाजपा के चिंतन शिविर पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा हमेशा चिंतन शिविर करेगी. चिंतन से ही मनुष्य के अंदर जाग्रति आती है और सामूहिक विकास होता है. इसलिए यह एक चिंतन शिविर नहीं है, बल्कि प्रतिबद्धता है. ऐसे में बाकी लोग नहीं समझ सकते कि चिंतन शिविर क्या है, क्योंकि उनके यहां ना चिंतन है ना चिंता है.

विवि में नमाज पढ़ने पर कहा- सख्त कार्रवाई हो

सागर विश्वविद्यालय में नमाज पढ़ने के मामले पर कैलाश ने कहा कि यह वह लोग हैं, जो अर्बन नक्सल टाइप के हैं. सिमी के लोग हैं. जो देश के अंदर सामाजिक समरसता के ताने-बाने को तोड़ना चाहते हैं. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. यदि किसी ने भी ऐसा किया है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए. इसको लेकर यूनिवर्सिटी के साथ सरकार को भी कदम उठाना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus