सुप्रिया पांडेय, रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कहा कि यह वोटर शुद्धिकरण लोकतंत्र के लिए अमृत है. यह पूरी तरह से संवैधानिक प्रक्रिया है, इसमें राजनीति जैसा कुछ नहीं. घुसपैठिए, नकली वोटर, मृत वोटर लोकतंत्र को दीमक की तरह खोखला कर रहे है.
तरुण चुघ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हर 20 साल में SIR होता है, जिसका उद्देश्य फर्जी वोटरों को हटाना है. कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है. भारत के संविधान ने सिर्फ भारतीय नागरिकों को मत का अधिकार दिया है. जो नागरिक ही नहीं, वह देश के भावी नेतृत्व के चुनाव में कैसे हिस्सेदारी करेगा?

वहीं सचिन पायलट के दौरे और SIR पर कांग्रेस की रणनीति को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस को भी BLA-1 और BLA-2 नियुक्त करने की अनुमति दी है. जब कांग्रेस के साथ उनके विपक्षी दल झारखंड, बंगाल, हिमाचल, तमिलनाडु में जीतें तो प्रक्रिया सही, हारें तो चुनाव आयोग पर सवाल.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने झूठे प्रचार और घुसपैठियों के समर्थन पर कांग्रेस को सख्त जवाब दिया. भारत में मतदान का अधिकार सिर्फ भारतीय नागरिकों को है. किसी विदेशी को देश का नेतृत्व चुनने का अधिकार नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

