रायपुर- सत्ता औऱ संगठन को संजीवनी बूटी देने आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम लगभग तैयार हो गया है। अमित शाह दौरे के तीसरे दिन सतनामी समाज के धर्मगुरू बाबा घासीदास की जन्मस्थली एवं तपोभूमि गिरौदपुरी भी जाएंगे। तीन दिनों के दौरे के दौरान अमित शाह करीब 16 बैठकें लेंगे। मोदी फेस्ट का उद्घाटन भी करेंगे। जैसे की चर्चा चल रही थी कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अमित शाह बस्तर जा सकते हैं, इन कयासों पर विराम लग गया है। खबर है कि शाह का ज्यादातर वक्त रायपुर में ही बितेगा। जरूर, संगठन स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कई कार्यक्रमों में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिरकत करेंगे। अमित शाह के दौरे के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने दो दिन पहले से ही प्रदेश कार्यालय में डेरा डाल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय समेत संगठन के तमाम आला पदाधिकारी दौरे की तैयारियों मे जुटे हैं। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है।
कैसा होगा अमित शाह का दौरा?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 8 से 10 जून तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर होंगे। ये पहला मौका होगा, जब बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक दिन से ज्यादा वक्त छत्तीसगढ़ में बिताएंगे। बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि यही वो तीन दिन होंगे, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर ली जाएगी। शाह के नेतृत्व में बनाई जाने वाली रणनीति पर ही सत्ता और संगठन अगले डेढ़ साल तक काम करेगा। रणनीति बनाई जाएगी, तो जाहिर है, पुराने कामकाज की बारीकी से समीक्षा भी होगी, लिहाजा बीजेपी संगठन ने तमाम विभागों-प्रकल्पों को प्रेजेंटेशन तैयार रखने के निर्देश जारी कर दिया है।
अमित शाह का संभावित कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के विदेश प्रवास से लौटने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। शाह के मिनट टू मिनट पर नजर डाले तो-
पहला दिन-
अमित शाह सुबह 8.40 बजे रायपुर एय़रपोर्ट पहुंचेंगे।
सुबहर 11 बजे से 12.30 बजे तक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों, कोरग्रुप, सांसद-विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष/महामंत्री, महामंत्री, प्रदेश प्रकोष्ठों के संयोजक, जिला संगठन प्रभारी, जिला भाजपा अध्यक्ष/ महामंत्री, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम, मंडल, आय़ोग के अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष की बैठक लेंगे।
दोपहर संतों के साथ भोजन लेने के बाद, 2 बजे से 3 बजे तक प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें बूथ के 6 कार्यक्रम, मंडल व जिला कार्य़समिति पर चर्चा होगी।
3 बजे से 3.30 बजे तक मोर्चा-प्रकोष्ठों की बैठक ली जाएगी।
शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक विभागों एवं प्रकल्पों की बैठक होगी।
5.30 बजे से 6 बजे तक आजीवन सहयोग निधि, कोष, कार्यालय, हिसाब किताब को लेकर बैठक होगी।
शाम 6.30 बजे से 8 बजे तक प्रदेश कार्यालय में ही समाजिक समीकरणों के मुताबिक विशिष्टजनों की बैठक होगी। साथ ही कोरग्रुप फिर बैठेगा।
8 बजे से 9 बजे तक अमित शाह सांसद, विधायक और विशिष्टजनों के साथ भोजन करेंगे।
रात 9 बजे से 10 बजे तक सांसदों के साथ-साथ बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी।
दूसरा दिन-
अमित शाह के दूसरे दिन के कार्यक्रम का आगाज संघ कार्यालय से होगा, जहां संघ परिवार के साथ बैठक होगी।
10.30 बजे गास मेमोरियल ग्राउंड में अमित शाह मोदी फेस्ट का उद्घाटन करेंगे।
11 बजे से 12.30 बजे तक कार्य विस्तार योजना, पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह समिति की बैठक होगी।
12.30 बजे से 1.30 बजे तक रमन सरकार के मंत्रीमंडल की बैठक अमित शाह लेंगे।
3 बजे से 4 बजे तक आईटी सेल, सोशल मीडिया, मीडिया संपर्क की बैठक लेंगे। इसमें कोरग्रुप भी मौजूद होगा।
4 बजे से 5 बजे तक चुनाव प्रबंधन टीम, लोकसभा सीटों के विषय में चर्चा होगी।
5 बजे से 7 बजे तक मेडिकल कालेज सभागार में प्रबुद्धजनों का सम्मेल होगा। सम्मेलन के बाद शाह हाईटी में शामिल होंगे।
7.30 बजे से 9 बजे तक मुख्यमंत्री निवास में अखबारों औऱ टीवी चैनलों के मालिक-संपादकों से चर्चा होगी।
9 बजे से 10 बजे तक कोरग्रुप की बैठक होगी।
तीसरा औऱ अंतिम दिन
सुबह 8.30 बजे से 9 बजे तक अमित शाह स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
9 बजे से 10 बजे तक कोरग्रुप, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन), मुख्यमंत्री के साथ शाह की वन टू वनट चर्चा होगी।
10 बजे से 12.30 बजे तक अमित शाह मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के साथ गिरौदपुरी जाएंगे,जहां सतनामी समाज के धर्मगुरू बाबा घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि का दर्शन करेंगे।
दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक होटल बेबीलाॅन में प्रेस काफ्रेंस लेंगे।
3 बजे से 5 बजे तक महिला लाभार्थी सम्मेलन, इँडोर स्टेडियम में शामिल होंगे।
5 बजे से 6बजे तक भाजपा प्रदेश कार्यालय में विशेष बैठक होगी।
6 बजे व्यक्तिसह बैठक होगी।
शाम 7 बजे अमित शाह रायपुर से रवाना हो जाएंगे। चर्चा है कि शाह रायपुर से अरूणाचल प्रदेश जाएंगे।