रायपुर- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक महीने के अंतराल में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शाह ने अपने दौरे की सहमति दे दी है. चर्चा है कि अमित शाह 22 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. शाह रायपुर में शक्ति केंद्र प्रभारियों और समन्वयकों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के आला नेता बताते हैं कि इस दौरे के दौरान अमित शाह प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा कोरग्रुप की बैठक भी ले सकते हैं. वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ बूथ को मजबूत किए जाने की रणनीति पर मंथन भी किया जाएगा. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 65 सीट जीतने का लक्ष्य प्रदेश नेतृत्व को दिया है, लिहाजा इस लक्ष्य को पूरा किए जाने को लेकर प्रदेश संगठन की रणनीति की समीक्षा भी अमित शाह करेंगे.
केंद्र-राज्य की योजनाओं के असर पर भी बातचीत
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने दौरे के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके फीडबैक की समीक्षा भी कर सकते हैं. विकास यात्रा के दौरान 10 जून को अंबिकापुर दौरे के दौरान अमित शाह ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रचारित किए जाने के निर्देश बीजेपी सरकार और सगंठन को किया था. ऐसे में निर्देश पर जमीनी स्तर पर कितना अमल किया गया. इस पर भी शाह की नजर होगी.
टिकट को लेकर भी हो सकती है चर्चा
सूत्र बताते हैं कि अमित शाह प्रत्याशी चयन के मापदंड को लेकर भी मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत संगठन के तमाम आला पदाधिकारियों से टिकट चयन के मापदंडों को लेकर भी रायशुमारी कर सकते हैं. बीजेपी के लिए चौथी पारी खेलना आसान नहीं है, लिहाजा प्रत्याशी चयन में बीजेपी जीतने वाले चेहरों पर दांव लगाएगी. बीजेपी के आला नेता बताते हैं कि मौजूदा मंत्रीमंडल के कई चेहरे ऐसे हैं, जिन्हें टिकट दिए जाने को लेकर संशय की स्थिति बन रही है. संगठन के सर्वे में कई मंत्रियों के जीत को लेकर सवाल खड़े किया गया है. वहीं बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों की भी टिकट कट सकती है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने संकेत में कहा था कि 50 फीसदी मौजूदा विधायकों की टिकट कट सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह फैसला संगठन करेगा.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के एक्सटेंशन बिल्डिंग का करेंगे उद्घाटन
बताया जा रहा है कि अमित शाह अपने दौरे के दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बनी नई एक्सटेंशन बिल्डिंग का भी शुभारंभ करेंगे. बीजेपी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए आधुनिक भवन का निर्माण कराया है. बिल्डिंग निर्माण का काम खत्म हो चुका है.