खरगोन। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी की टॉप लीडरशिप यानी राष्ट्रीय नेताओं का एमपी पर फोकस है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) एक सप्ताह में दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं. जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को खरगोन में सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे से सभा स्थल तक रोड शो किया. जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. इससे पहले भोपाल में पीएम मोदी को रोड शो होना था, लेकिन वो कैंसिल हो गया था.
सीएम शिवराज ने की कई घाषणाएं
दरअसल खरगोन के नवग्रह मेला मैदान में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की. उन्होंने नवग्रह कॉरिडोर के निर्माण की भी घोषणा की. सिरवेल महादेव मंदिर का भी एक कायाकल्प किया जाएगा.
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं पिछले दिनों खरगोन में आया था. तब जनता ने कुछ मांगें रखी थी कि यहां मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए. कांग्रेस ने खरगोन के साथ अन्याय किया. आपने कहा था नवग्रह कॉरिडोर बनना चाहिए. आज मुझे खुशी हो रही है कि उसके लिए 21 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है. सिरवेल महादेव मंदिर का भी एक कायाकल्प किया जाएगा. कपास पे मंडी टैक्स भी वापस करके आया हूं. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है.
प्रधानमंत्री के शासन के अद्भुत 9 साल पूरे हुए हैं. हमने खरगोन को मेडिकल कॉलेज दिया. भाजपा जो करती है वह करती है. खरगोन को सड़कों का जाल दिया. कांग्रेस के समय अंधेरा ही था. कांग्रेस शासन में खरगोन से इंदौर जाने में कितने घंटे लगते थे अब कितने घंटे लगते हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस बेटियों के पैसे खा गई. शादी करवाई लेकिन 51 हजार नहीं दिए. कमलनाथ बेटियों की डिलीवरी के लड्डू भी खा गए. कांग्रेस झूठ बोलती है.
पिछली बार कहा था कि कर्जा माफ करेंगे कर्जा माफ हुआ क्या ? कमलनाथ की झूठी कर्जा माफी की बात के कारण किसान पर ब्याज की गठरी चढ़ गई है. भाजपा ने किसान के ब्याज माफ करके उसकी गठरी उतारी है. भाजपा ने 56 करोड़ रुपए किसानों की ब्याज माफी का वादा पूरा किया है. कांग्रेस ने गरीबों के साथ अन्याय किया. सीएम ने कहा कि 4 जुलाई को मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना का शुभारंभ किया जाएगा. उससे हमारे बच्चे अलग अलग फैक्ट्री में काम सीखने जाएंगे उसके बदले बच्चों को 8 हजार रुपए दिए जाएंगे. ताकि वे काम भी सीखें और कमाए भी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक