कुमार इंदर, जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर 1 जून को जबलपुर आ रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 जून की शाम को भोपाल से जबलपुर पहुंचेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा डुमना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी के संभागीय कार्यालय तक एक रोड शो भी करेंगे। इस रोड शो के दौरान राष्ट्रिय अध्यक्ष के स्वागत के लिए शहर भर के चौक चौराहों पर स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं। 2 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। जेपी नड्डा कार्यकर्ताओ के संभागीय सम्मेलन में भी शामिल होंगे। इसके बाद कार्यकर्ता के घऱ जाकर खाना खाएंगे।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र से 5 लोग बन गये आरक्षक, आरोपियों में एक महिला भी, FIR दर्ज होने के बाद सभी फरार

सोमवार को सांसद राकेश सिंह और बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने डुमना एयरपोर्ट से लेकर उनके रोड शो तक के सफर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद के अलावा बीजेपी विधायक भी मौजूद रहे। सांसद राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ ही अधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

राकेश सिंह ने कहा कि ये बड़े ही हर्ष का विषय है कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संस्कारधानी जबलपुर में आगमन हो रहा है। सांसद ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए हमारे पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
तीन महीने में 9 लोगों ने किया दुष्कर्म: शादी समारोह से अपहरण कर महिला को भिंड में बेचा, तीन लोगों ने कई बार रेप कर राजगढ़ में बेच दिया

कार्यकर्ता के घर खाएंगे खाना
खबर है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जबलपुर के दौरे के दौरान किसी कार्यकर्ता के घर खाना भी खाएंगे। इस दौर के बहाने खासकर यूथ को साधने की कोशिश की जाएगी। यूथ के साथ बूथ को भी मजबूत किया जाएगा।

एमपी कांग्रेस में बढ़ी खींचतान: कांग्रेस ने कमलनाथ समर्थक दिनेश गुर्जर को बनाया पंचायत चुनाव के लिए चंबल संभाग का प्रभारी, कुछ दिन दिग्विजय सिंह समर्थक अशोक सिंह को मिला था दायित्व

जबलपुर में है राष्ट्रीय अध्यक्ष की ससुराल
आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जबलपुर से गहरा रिश्ता है। जेपी नड्डा की ससुराल जबलपुर में ही है। जब्लपुर की मेयर रही जयश्री बनर्जी की बेटी से जेपी नड्डा का विवाह हुआ था। दौरे के आखिरी दिन जेपी नड्डा अपने परिवार के बीच में ही रहेंगे।

हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं पर सियासतः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी और कमलनाथ को बताया चुनावी इच्छाधारी हिंदू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus