BJP Foundation Day: BJP आज अपना 46वां स्थापना दिवस बना रही है. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (J. P. Nadda) ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा का झंडा फहराया और कार्यकताओं को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने कहा हमने राममंदिर बनाने का वादा किया तो पूरा किया. धारा 370 खत्म करने का वादा किया तो पूरा किया, भाजपा जो कहती है वह करती है. स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए का, सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को कामयाबी के साथ-साथ अपने अतीत को भी याद रखना होगा. हमें अपने पुराने कार्यकर्ताओं से संवाद जारी रखना है, उनसे मिलना है, उन्हें समझना है। उन सभी के संघर्ष से आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है.
Black Monday: अमेरिका में कल ‘ब्लैक मंडे’ की भविष्यवाणी, जानें क्या है ये जिसकी 1987 से हो रही तुलना
उन्होंने कहा, हमने राममंदिर बनाने का वादा किया तो पूरा किया। धारा 370 खत्म करने का वादा किया तो पूरा किया। भाजपा जो कहती है वो करती है. यही वजह है कि हमारी राज्यों में सरकारें लगातार रिपीट हो रही है. उत्तराखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में बार-बार जनता का विश्वास हम पर बना हुआ है। इस बार दिल्ली में भी हमारी 2.5 दशक बाद सरकार आई है.
नड्डा ने कहा, हमने हमेशा राष्ट्र को हर चीज से ऊपर रखा है, किसी व्यक्ति या विशेष हितों के पक्ष में काम नहीं किया है. शाहबानो मामले में राजीव गांधी सरकार मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों के दबाव में आकर तुष्टीकरण की राजनीति में फंस गई थी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने तीन तलाक को समाप्त करके ऐतिहासिक कदम उठाया, जिससे मुस्लिम महिलाओं को सशक्त और स्वतंत्र बनाया गया.
उन्होंने कहा, हम एक जन-आधारित पार्टी हैं. मैं अपनी पार्टी के लोगों से अनुरोध करता हूं कि जब आप किसी भी बूथ पर जाएं और आपको जनसंघ का कोई सदस्य या भाजपा का कोई संस्थापक सदस्य मिले, तो कृपया उसके घर जाएं.
वक्फ बिल पर क्या कहा?
नड्डा ने कहा, हम वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य बस यह सुनिश्चित करना है कि इसे प्रबंधित करने वाले लोग कानून के दायरे में काम करें और स्थापित नियमों का पालन करें. वक्फ बोर्ड की संपत्ति और धन मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित किया जाएगा.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, इस विश्वास के कारण कि एक देश दो कानूनों और संविधानों के तहत काम नहीं कर सकता। हमारी यात्रा 1951 में शुरू हुई, और 1953 में, उन्होंने सत्याग्रह में भाग लिया, और श्रीनगर की जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। मोदी जी ने धारा 370 को खत्म कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा- हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए कई वर्षों तक पूरी लगन से काम किया है. प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि देश की जनता भाजपा के सुशासन (अच्छे प्रशासन) के एजेंडे को देख रही है। यह बीते वर्षों में भाजपा को मिले ऐतिहासिक जनादेश (बड़े समर्थन) से भी साफ नजर आता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक