JP Nadda son marriage in Rajsthan News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा की शादी बुधवार देर रात राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई. शादी समारोह जयपुर के राजमहल पैलेस में आयोजित किया गया था. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं.
बता दें कि नड्डा के बेटे की शादी होटल व्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी से हुई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि अब जेपी नड्डा की दोनों बहुएं राजस्थान से हैं.
वसुंधरा ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि वीआईपी शादी में कई मेहमान शामिल हुए थे. नड्डा के बहनोई रमाकांत शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होकर उन्होंने नवविवाहित जोड़े को शुभ मुहूर्त की शुभकामनाएं दी. समारोह में शामिल हुए नड्डा परिवार और पार्टी के अन्य नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात भी की.
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं
इस समारोह में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ओम प्रकाश माथुर, राजेंद्र राठौर और घनश्याम तिवारी जैसे नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान शादी की रस्मों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वहीं, होटल की लॉबी में शादी की तैयारियों में व्यस्त मेहमानों की तस्वीर भी सामने आई है.
बता दें कि शादी से पहले हरीश नड्डा और रिद्धि शर्मा को भी मंगलवार शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान साथ देखा गया था. हरीश जहां पर्पल वेलवेट कोट में नजर आ रहे थे, वहीं रिद्धि पिंक ड्रेस में नजर आ रही थीं. इसके अलावा रिद्धि और हरीश की एक तस्वीर भी देखने को मिली जिसमें दोनों मेहमानों के बीच नजर आ रहे हैं.
28 जनवरी को रिसेप्शन होगा
शादी के बाद जेपी नड्डा 28 जनवरी को बिलासपुर में रिसेप्शन देंगे. इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सभी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. प्रशासन ने शादी समारोह के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। सीएम गहलोत ने इसको लेकर पुलिस कमिश्नर को खास निर्देश भी दिए थे. कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
- Budget 2025 LIVE: स्मार्ट फोन, LED टीवी, इलेक्ट्रिक कार और चपड़ा और कपड़ा होगा सस्ता, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
- पंजाब से महाकुंभ के लिए 7 फरवरी को रवाना होगी विशेष ट्रेन, अयोध्या भी जा सकेंगे श्रद्धालु
- Union Budget 2025: इस बार बजट में क्या सस्ता, देखें पूरी लिस्ट..
- Budget 2025 LIVE: सभी जिलों में कैंसर सेंटर, 36 गंभीर बीमारी से जुड़ी दवाइयां पूरी तरह से टैक्स फ्री, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान
- CM डॉ. मोहन यादव ने किया जापान के बुलेट ट्रेन में सफर, निवेश पर कहा- कंपनियां MP में व्यापार करने को हुई तैयार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक