अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) की पत्नी मल्लिका नड्डा (Mallika Nadda) मंगलवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंची। मल्लिका नड्डा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एमपी सरकार की जमकर तारीफ की हैं। मल्लिका नड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। अब प्रदेश में जो भी दिव्यांग खिलाड़ी अगर पदक जीत के आते हैं, तो उन्हें रोज़गार दिया जाएगा।

मल्लिका नड्डा ने कहा कि बर्लिन (Berlin) में ओलंपिक स्पेशल गेम्स (Special Olympics World Games) का आयोजन होने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज से हमारी मुलाकात हुई है। अब मध्य प्रदेश में जो भी दिव्यांग खिलाड़ी अगर पदक जीत के आते हैं, तो उन्हें रोज़गार दिया जाएगा। साथ ही साथ सम्मान राशि भी सरकार उनको देगी। दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एकलव्य अवार्ड का प्रस्ताव भी हमने मुख्यमंत्री के सामने रखा, जो कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। बता दें कि मल्लिका नड्डा स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष हैं।

MP आएंगे नेपाल के PM पुष्प कुमार दहल: उज्जैन में बेटी के साथ महाकाल के करेंगे दर्शन, राज्यपाल मंगूभाई और सीएम शिवराज रहेंगे मौजूद

स्पेशल ओलंपिक टॉर्च हेंड ओवर कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल

एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangubhai C. Patel) स्पेशल ओलंपिक टॉर्च (special olympics torch) हेंड ओवर कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल ने तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में स्पेशल ओलंपिक दल में शामिल प्रदेश के प्रतिभागियों को मशाल सौंपी। उन्होंने हरी झंडी दिखा कर मशाल वाहकों को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। राज्यपाल पटेल ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उत्साहवर्धन किया और उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण और पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, चेयरमेन स्पेशल ओलंपिक (भारत) मल्लिका नड्डा उपस्थित रही।

Shivraj Cabinet Decisions: कलाकारों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ी, दमोह में MBBS की 100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृति समेत लिए ये बड़े फैसले

सदस्य स्पेशल ओलंपिक (भारत) दीपांकर बेनर्जी ने बताया कि मशाल विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए मध्यप्रदेश आई है और जहां से दिल्ली और फिर बर्लिन जाएगी। बर्लिन में 17 से 25 जून 2023 तक स्पेशल ओलंपिक होगा। जिसमें 175 देश के एथलीट भाग लेंगे। स्पेशल ओलंपिक में भारतीय प्रतिनिधि दल में 300 सदस्य शामिल होंगे। इनमें 225 स्पेशल खिलाड़ी और 75 प्रशिक्षक शामिल हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus