रायपुर- बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 8-9 सितंबर को दिल्ली में होगी. बैठक में शामिल होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन मंत्री पवन साय दिल्ली रवाना हो रहे हैं. दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में होने वाली इस बैठक में संगठन के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ आगामी महीनों की कार्ययोजना तैयार की जाएगी.
बीजेपी सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में संगठन की रूटिन समीक्षा के साथ-साथ उन राज्यों पर खासतौर पर जोर होगा, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में चुनाव हैं. तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार सत्ता में काबिज है, लिहाजा सत्ता बरकरार रखने की चुनौती संगठन के सामने बनी हुई है. ऐसे में चर्चा इस बात को लेकर है कि चुनावी नजरिए से बैठक में रणनीति तैयार की जा सकती है.
कार्यसमिति की बैठक दो सत्रों में आहूत की गई है. पहली बैठक राष्ट्रीय पदाधिकारियों की होगी, जिसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्रियों की होगी. इस बैठक में ही राज्यों में बीजेपी संगठन के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा होगी. दूसरी बैठक राष्ट्रीय कार्यसमिति की होगी, जो शाम चार बजे शुरू होगी. बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद होंगे. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रमुख एजेंडों पर चर्चा होगी. राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा. आगामी महीनों के कार्यक्रम तय होंगे.
इधर छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन की तमाम संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय पेश कर सकते हैं. वहीं चर्चा है कि चुनावी तैयारियों पर बीजेपी की रणनीति का ब्यौरा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक पेश कर सकते हैं. बीजेपी सूत्र बताते हैं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर संगठन के आंतरिक सर्वे में छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा मजबूत माना जा रहा है. तीनों राज्यों में सरकार बनाने की संभावना सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ की है, लिहाजा ऐसे में धरमलाल कौशिक को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में खास तवज्जों दिए जाने के संकेत हैं.
डाॅ.रमन सिंह समेत कई नेता होंगे शामिल
राष्ट्रीय कार्य़समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ संगठन से कई आला नेता भी शामिल होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, सांसद रमेश बैस, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम भी शामिल होंगे.