क्या आपने अब तक किसी नेता को मंच पर उठक-बैठक करते देखा है ? आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन अब आप अपने इस जवाब को बदल दीजिए. क्योंकि जब चुनाव आते है तो नेताजी कुछ भी कर सकते है.

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होने का वालों सिलसिला जारी है. पिछले दिनों ही खड़गपुर के 2 नम्बर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस नेता सुशांत पाल भी शामिल हो गए हैं. पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला थाना इलाके में आयोजित जनसभा में पाल ने बीजेपी का दामन थमा. जिसमें शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे. (क्या आप Foodie हैं ? हां तो ये वीडियो जरूर देखे)

बीजेपी में शामिल हुए सुशांत पाल ने कहा कि उन्होंने टीएमसी में रहने का जो पाप किया उसके लिए माफी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मैं अब पश्चाताप कर रहा हूं और आप लोगों से माफी मांग रहा हूं. यह छोटी सी सजा मैंने खुद को दी है.” इस दौरान सुशांत पाल को जब रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता रहकर जो उन्होंने पाप किया है उसके लिए ऐसा कर रहे हैं.

पाल ने मंच से कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक

(एक किन्नर की कहानी सुने उन्हीं की जुबानी) भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2005 में तत्कालीन वाममोर्चा सरकार को हटाने के लिए उन्होंने TMC को वोट देकर कर भूल और अन्याय किया था. उसके लिए वह जनता से क्षमायाचना मांगते हैं.

इसके बाद उन्होंने मंच पर ही कान पकड़कर सबसे सामने उठक-बैठक लगाई और कहा कि वह खुद को दंडित करते हुए अपने द्वारा किए गए पापों की माफी मांग रहे हैं.