सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव में विदेश के रहने वाले मतदाताओं ने भी अपने वोट का प्रयोग किया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। ऐसा कहना है बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का। दरअसल लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान कल मंगलवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एसआईआर पर चर्चा के दौरान बिहार की ढाका विधानसभा सीट पर एक-दो नहीं बल्कि 298 ऐसे वोटरों ने अपना वोट डाला, जो वर्तमान में सऊदी अरब, कुवैत व अन्य जगहों पर हैं।

उन्होंने कहा कि जितने वोट से राजद प्रत्याशी चुनाव जीते उससे ज्यादा वैसे लोगों के नाम पर वोट डाले गए जो विदेश में रह रहे हैं। यानि बोकस वोटिंग की गई। दरअसल ढाका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पवन जायसवाल 178 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर राजद प्रत्याशी फैसल रहमान को जीत मिली थी।

निशिकांत दुबे का ज्ञान का अभाव

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों पर ढाका सीट से राजद विधायक फैसल रहमान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। फैजल रहमान ने निशिकांत दुबे को अज्ञानी करार देते हुए कहा कि, उनको जानकारी का अभाव है। एसआईआर में कई लोगों के नाम कटे हैं और चुनाव आयोग ने चुनाव करवाया है। कहीं भी धांधली नहीं हुई है। चुनावकर्मी और हर पार्टी के पोलिंग एजेंट भी मौजूद थे।

लोकतंत्र में जनता ही मालिक

इस तरह का बेबुनियाद आरोप लगाना यह बताता है कि बीजेपी हताशा में है। झूठा आरोप लगाना बीजेपी की आदत है। जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए। जनता ने ढाका विधानसभा से मुझको जीतकर सदन में भेजने का काम किया है। लोकतंत्र में जनता ही मालिक है।

ये भी पढ़ें- बिहार में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी, दो अपराधी गंभीर रूप से घायल, 3 गिरफ्तार