नई दिल्ली। साउथ की फिल्म मर्सल में जीएसटी और नोटबंदी को लेकर कुछ सीन्स पर भाजपा को आपत्ति के बाद राजनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री पर तीखा निशाना साधा है. हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर्स फिल्म से उन सीन्स को हटाने पर राजी हो गए हैं.
शनिवार को राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी को कहा- ‘मिस्टर मोदी सिनेमा तमिल संस्कृति और भाषा की गहरी अभिव्यक्ति है. तमिलों के गर्व मर्सल में दखल देकर इसे दबाने की कोशिश नहीं करें.’
राहुल के ट्वीट के बाद इस मसले पर राजनीति गर्म हो गई. राहुल का ये ट्वीट बॉलीवुड के एक निर्देशक को पसंद नहीं आया. निर्देशक मधुर भंडारकर ने राहुल के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘सर, मैं किसी भी फिल्म के बैन के खिलाफ हूं. मैं उस समय आपके समर्थन की उम्मीद कर रहा था जब आपके कार्यकर्ता मेरी फिल्म इंदु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आप शांत रहे.’
उधर बीजेपी ने फिल्म को राजनीति से प्रेरित बताया है .दरअसल, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि जीएसटी और डिजिटल मीडिया पर फिल्म में मौजूद सीन से लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है. ऐसा विजय की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया गया है. ये फिल्म तमिलनाडु में शुक्रवार को रिलीज हुई है. तमिलनाडु में हर तरफ विजय के बड़े-बड़े बैनर और कट-आउट्स लगाए गए हैं.
यह है फिल्म की कहानी
देश के मेडिकल माफिया पर आधारित विजय स्टारर फिल्म में GST और नाटबंदी से संबंधित कुछ दृश्य दिखाए गए थे. बीजेपी ने फिल्म के सीन्स का विरोध करते हुए इन्हें हटाने की मांग की थी. एक स्थानीय स्थानीय चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक आपत्ति के बाद मेकर्स कुछ सीन्स हटाने के लिए राजी हो गए हैं. एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मेडिकल माफिया के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है. इसे मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं, लेकिन सुपरस्टार विजय के एक्शन सीन को काफी सराहा गया है. फिल्म में काजल अग्रवाल, नित्या मेनन और समंथा भी नजर आई हैं.