Puri Jagannath Dham: पुरी जगन्नाथ धाम की तर्ज पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दीघा (Digha) में बन रहे जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) को लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने इस मंदिर का विरोध करते हुए ममता बनर्जी सरकार (Mamata government) को घेरा है। बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि पुरी जगन्नाथ चार धामों में एक है। उसकी नकल नहीं की जा सकती। सरकारी पैसों से धार्मिक स्थल नहीं बनाया जा सकता।
बता दें कि बंगाल सरकार ने दीघा में जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। समुद्र तट के पास 20 एकड़ जमीन पर बन रहा यह मंदिर ओडिशा सीमा के करीब है।
बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्णाण स्थल जाकर कार्यों का निरीक्षण किया था। बनर्जी ने कहा कि मंदिर का उद्घाटन 30 अप्रैल, 2025 को अक्षय तृतीया के अवसर पर होगा। इस मौके पर उनके साथ इस्कॉन के अधिकारी भी थे, जिनमें इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास भी शामिल थे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरी जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के दीघा में बन रहे जगन्नाथ मंदिर की सोने की झाड़ू के लिए पांच लाख रुपये दान में देने का ऐलान किया।
पुरी जगन्नाथ धाम की तर्ज पर बन रहे मंदिर का भाजपा ने विरोध किया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पुरी जगन्नाथ चार धामों में एक है। उसकी नकल नहीं की जा सकती। सरकारी पैसों से धार्मिक स्थल नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वो पुरी से दैतापति को दीघा लाकर धार्मिक सभा करेंगे और ममता बनर्जी की पोल खोलेंगे। शुभेंदु ने कहा कि दीघा में जो बन रहा है वो कल्चरल सेंटर है जिसे ममता बनर्जी जगन्नाथ धाम बता रही है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है….,’गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराई सोनिया गांधी और सोरोस के पोस्टर
250 करोड़ से बनेगा मंदिर
ममता ने बताया कि अब तक 250 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। कुछ और खर्च करना होगा। एक ट्रस्ट का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य सचिव की अगुवाई में 15 से 20 सदस्य होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कुछ साल पहले दीघा में घूमते हुए मैंने निर्णय लिया कि समुद्र तट पर एक मंदिर बनाऊंगी। पुरी के मंदिर की तरह ही ऊंचाई तय की थी। आज तीन-चार सालों में इतना सुंदर मंदिर बनकर तैयार हो गया है। हम इसकी तुलना नहीं करेंगे, लेकिन यहां जगह ज्यादा है और सभी कमरे अलग-अलग होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पुरी के ध्वज की तरह दीघा में भी ध्वज लगाने की व्यवस्था की जाएगी। रथयात्रा भी बड़े धूमधाम से होगी। ममता ने यह भी कहा कि वह स्वयं सदस्य के रूप में नहीं, बल्कि स्वयंसेवक के रूप में इसमें शामिल होंगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक