दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के शीर्ष नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का मुकाबला करने के लिए एक मुस्लिम महिला उम्मीदवार सैयद शहजादी को चुनाव मैदान में उतारा है. तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. सवाल ये है कि भाजपा का मास्टरस्ट्रोक कितना कारगर साबित होगा. अकबरुद्दीन लगातार चार बार से विधायक चुने जा रहे हैं और हर किसी के लिए एक जाना-पहचाना नाम है. उनके विवादित बयानों ने भी उन्हें खूब सुर्खियां दिलाई हैं.
चुनावी राजनीति में एक नौसिखिया मानी जाने वाली, शहजादी एबीवीपी की नेता हैं और तेलंगाना के अदिलाबाद की रहने वाली हैं. हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं.
शहजादी का कहना है कि चंद्रयानगुट्टा और हैदराबाद शहर के अन्य हिस्सों में आम लोगों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है जबकि एआईएमआईएम पिछले दो दशक से यहां का प्रतिनिधित्व कर रही है. उन्होंने कहा कि वह केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करके लोगों के कल्याण के लिए काम कर सकती हैं.
शहजादी ने आरोप लगाया कि हैदराबाद के पुराने शहर में एक सांप्रदायिक माहौल बना दिया गया है. सामान्य मुसलमानों समेत आम लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है.
अकबरुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं. वह 1999, 2004, 2009 और 2014 में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह हाल में भंग हुई पहली तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम विधायक दल के नेता थे.