हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद। भाजपा की परिवर्तन यात्रा महासमुंद पहुंची. परिवर्तन रथ के पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया. वहीं हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेन्द्र भाई और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव शामिल हुए. इस दौरान अरूण साव ने आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गांव, गरीब और किसान की तरक्की के लिए काम कर रही है. आजादी के बाद पहली बार देश में एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है, ये सब इसी बजह से हो रहा है.

इस दौरान अरूण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया गेड़ी चढ़ रहे हैं, भंवरा चला रहे हैं, बाटी खेल रहे और बासी खा रहे हैं वो भी कांटा वाले चम्मच से. ऐसा लगता है कि भूपेश बघेल बासी का आविष्कारक बन गए हैं. छत्तीसगढ़ की जनता पीढ़ी दर पीढ़ी गेड़ी चढ़ रही हैं और बासी खा रही है. लेकिन भूपेश बघेल को स्कूल, अस्पताल, सड़क, पुल पुलिया बनाने की चिंता किये बिना लोगों को गेड़ी और बासी भोजन खाना सीखा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाया है. सुरक्षा, आविष्कार, व्यवसाय के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है. देश जब इतनी तरक्की कर रहा है तो छत्तीसगढ़ क्यों नहीं कर रहा. इसे समझने की जरूरत है और इसी लिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की जरूरत है.

वहीं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेन्द्र भाई ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा दिलाया और उनका सपना था कि छत्तीसगढ़ में इतनी कुदरती संपदा है. यहां वन और खनिज संपदा की प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. छत्तीसगढ़ के मेहनतकश लोग है. यहां पिछले चार- पांच साल से छत्तीसगढ़ में जो सरकार है पीएससी एक्जाम, कोयला और शराब घोटाला से छत्तीसगढ़ की प्रजा का कभी भला नहीं हो सकता. इसलिए इस परिवर्तन यात्रा से छत्तीसगढ़ की विकास को नई दिशा देने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता की बीच कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर किया जा रहा है. इस सभा के बाद भाजपा की परिवर्तन यात्रा बागबाहरा के लिए निकल गई.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें