टुकेश्वर लोधी, आरंग। भाजपा की परिवर्तन यात्रा हर एक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है. जगह-जगह परिवर्तन रथ का पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है. वहीं आज परिवर्तन रथ आरंग पहुंचा. जिसका आरंग विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जिसमें भाजपा के प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार से जनता मुक्ति चाहती है और परिवर्तन होना तय है.

बता दें कि 12 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू हुई. आज 13वें दिन परिवर्तन रथ आरंग पहुंचा. जहां आरंग के दशहरा मैदान में आमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने उपस्थित जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं मिलने का कारण प्रदेश सरकार को बताया. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार के कारण राज्य के 12 लाख गरीबों का आवास नहीं बन पाया, जिसकी राशि वापस चली गई. उस राशि को प्रदेश भाजपा ने केंद्र से आग्रह कर फिर से वापस लाया है. इसी प्रकार उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने अपने शासनकाल में ना एक नया स्कूल बनाया और न हीं सड़क और पुलिया बनाई. जब से सरकार सत्ता में आई है प्रदेश का विकास गर्त में चल गया है.

परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार, सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास, परिवर्तन यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सहित आरंग विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें