
रायपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गायों की मौत को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा, कांग्रेस के गोहत्या का इतिहास सभी को याद होगा. 2 हफ्ते पहले राहुल गांधी ने राजीव मितान कल्ब के सदस्यों का सम्मेलन किया था. इस दौरान युवाओं को बासी खाना परोसा गया, जिसे युवा फेंक कर चले गए और उसी खाने को खाने से 30 गायों की मौत हो गई.

साव ने कहा, प्रशासन कांग्रेस के दबाव में घटना पर लीपापोती करने में लगी हुई है. प्रशासन ने केवल 3 गायों की पुष्टि की है. भाजपा ने सरकार से एक-एक गाय पर गौपालकों को 1 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. अरुण साव ने पूरे मामले को गौहत्या से जोड़ते हुए राहुल गांधी और मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल को इसका दोषी बताया. उन्होंने कहा, कांग्रेस को गौहत्या का पाप लगेगा.
साव ने कहा, इस घटना के लिए भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई है. अरुण साव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गौ पालकों को सरकार इसका मुआवजा दे. इसके अलावा जांजगीर का मामला संज्ञान में लाते हुए नकली शराब बांटने का भी आरोप लगाया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक