लखनऊ. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने और लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा की साजिश करार दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि लोग जागरूक हो गए हैं. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा इस तरह की हरकतें कर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जितने भी इस तरह के मसले हो रहे हैं उसमें बीजेपी शामिल है. घोसी में स्याही लगा फेंक दी गई. जानकारी मिली कि उसमें भाजपा के लोग शामिल थे. लोग जागरूक हो गए हैं और अपने हक के लिए खड़े हो गए हैं इसलिए भाजपा के लोग ध्यान भटका रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – सपा अध्यक्ष से मिले सुपरस्टार रजनीकांत, कहा- अखिलेश यादव मेरे पुराने मित्र हैं
सपा प्रमुख ने कहा कि जो कार्यकर्ता घोसी में था वह भाजपा का कार्यकर्ता था. जूता फेंकने वाला भी कहीं ना कहीं बीजेपी का ही कार्यकर्ता होगा. इसीलिए भाजपा बौखला गई है, घबराई हुई है कि जनसमर्थन अब उनसे हट रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या करेगी चुनाव से पहले किसको पता, कुछ भी होगा.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव का डबल इंजन की सरकार पर निशाना, बताया पूरी तरह से विफल
ये सरकार एक कंपनी को हायर करके अपने झूठ को सच बनाना चाहती है. क्या उसे तीन सौ करोड़ रुपए नहीं दिए गए. जो वह कंपनी बताएगी उसके प्रचार प्रसार के लिए मीडिया को पैसे दिए जा रहे हैं. बड़े-बड़े पैकेज दे रहे हैं. वह नंबर वन इसलिए हैं, क्योंकि मीडिया को नंबर एक दे रहे हैं. उन्होंने तंज कसा कि योगी जी वैसे ही नंबर वन हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक